• Fri. Nov 22nd, 2024

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हिमाचल की विशेष बैठक का आयोजन

Byjanadmin

Oct 27, 2018


जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हिमाचल प्रदेश के राज्य सहसंयोजक एवं
भाजपा नेता मुनीर अख्तर लाली की अध्यक्षता में शनिवार को स्थानीय सर्किट हाऊस बिलासपुर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर
मुख्यातिथि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के उत्तर भारत संगठन प्रभारी एवं
आरएसएस प्रचारक दीपक जोशी ने शिकरत की। वहीं, कार्यक्रम में विशेषतौर पर
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राज्य संयोजक केडी हिमाचली भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान राष्ट्रहित व देश की तरकी के बारे में चर्चा की गई। आरएसएस
प्रचारक दीपक जोशी ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रत्येक घरद्वार
शिक्षा मुहैया करवाने में कटिबद्व रहेगा। उन्होंने आधी रोटी
खाएंगे-बच्चों को पढ़ाएंगे का शीर्षक लेकर पूरे देश में प्रचार कर रहे
हैं ताकि आने वाली युवा पीढ़़ी इस देश की तरक्की को और बेहतर बनाने में
प्रतिबध हो। उन्होंने कहा कि त्योहारों और अन्य आयोजनों पर हमेशा स्वदेशी
सामान को अपनाएं तभी जाकर भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। वहीं, साथ
में भारत के युवाओं को रोजगार का भी अवसर प्रदान होगा। देशी की तरक्की औरउन्नती के लिए हमेशा हमें आगे रहना चाहिए। इस मौके पर जावेद अख्तर,अनिम, समीर, सनीम, आरिफ खान, सराज, दानिश, इकबाल, मुहम्मद युनस, मुहम्मद अनस, शाहिद, अनवर हुसैन, राहिल मिर्जा, फिरोज खान, इशान अख्तर व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *