• Sat. Nov 23rd, 2024

महिला कर्मचारी से हुई बदसलूकी पर जिला अधिवक्ता संघ उग्र

Byjanadmin

Oct 27, 2018

दोषी को तुरंत सलाखों के पीछे डालने की मांग

जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
जिला न्यायालय परिसर बिलासपुर में महिला कर्मचारी के साथ हुए अभद्र व्यवहार और अदालत परिसर में अनाधिकृत वीडियोग्राफी को लेकर बिलासपुर जिला अधिवक्ता संघ ने कड़ा संज्ञान लेते हुए इस विषय पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ।अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तेजस्वी शर्मा ,उपाध्यक्ष निर्मल परमार ,महासचिव आदित्य मोहन कश्यप सचिव रूपलाल कटवाल व अन्य अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से बयान में कहा कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को लेकर केंद्र व राज्य सरकारों के स्पष्ट निर्देश हैं और कड़े कानूनों का प्रावधान है लेकिन कुछ व्यक्ति आर टी आई को ढाल बना कर मनमाने ढंग से अपने निहित स्वार्थों को साधने के लिए प्रशाशनिक अधिकारियों व मुलाजमों को आर टी आई का भय दिखा कर मनमाने ढंग से सरकारी कार्यों में व्यवधान डालने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ यदि समय रहते लगाम न कसी गई तो इन मुद्दों को लेकर हिमाचल के महामहिम राज्यपाल, मुख्य न्यायाधीश एवम मुख्यमंत्री महोदय को वस्तुस्थिति से अवगत करवाया जाएगा । उन्होंने कहा कि अदालत परिसर में एक व्यक्ति द्वारा महिला कर्मचारी को डराना धमकाना, सरेआम कर्मचारी का वीडियो बनाना महिला सुरक्षा कानूनों कड़े प्रावधानों के अंतर्गत आता है । इस प्रकरण से पूरे अदालत परिसर में भय का माहौल पैदा हो गया है। उक्त व्यक्ति द्वारा अधिवक्ताओं पर मारपीट करने के झूठे आरोपों की भी जिला अधिवक्ता संघ ने कड़े शब्दों में निंदा की है । जिला संघ ने स्प्ष्ट किया कि जिला बार संघ इस मुद्देे पर न्यायिक कर्मचारी संघ के साथ खड़ा है और यदि तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषी को जेल की सलाखों के पीछे ना किया गया तो कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *