• Sat. Nov 23rd, 2024

उज्जवला योजना से वंचित रहे परिवारों को निशुल्क गैस कुनेक्शन करवाए जा रहे है उपलब्ध – राजेन्द्र गर्ग

Byjanadmin

Oct 27, 2018

जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
गृहिणी सुविधा योजना के तहत 327 पात्र परिवारों को गैस कुनेक्शन किए गए वितरित
बिलासपुर 27 अक्तूबर:- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से वंचित परिवारों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई है। गृहिणी सुविधा योजना के तहत उज्जवला योजना से वंचित रहे परिवारों को निशुल्क गैस कुनेक्शन व चुल्हे प्रदान किए जा रहे है। यह बात घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र गर्ग ने भराड़ी पंचायत में पड़ने वाली ग्राम पंचायत हटवाड़ में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं में अब तक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 562 परिवारों को तथा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 327 परिवारों को निशुल्क गैस कुनेक्शन बाटें जा चुके है। इस अवसर पर कार्यक्रम के तहत 5 ग्राम पंचायत बम्म, कोट, हटवाड़, पटेहड़ा और हम्वोट के पात्र व्यक्तियों को कुल 36 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कुनेक्शन वितरित किए गए जिसमें से 10 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत तथा 26 लाभार्थियों को हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कुनेक्शन वितरित किए गए।
उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती होने पर अपनी पुष्टि के लिए अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर साथ लाना होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना का सबसा बड़ा लाभ यह है कि लाभार्थी देश के किसी भी पंजीकृत अस्पताल में इसका लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से लोगों को पंजीकृत अस्पताल में ईलाज की सुविधा कैशलैस मिलेगी।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज का अभिन्न अंग है। उन्हें बेहतर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने ऐसे वरिष्ठ नागरिकों जिन्हें कोई भी अन्य पैंशन नही मिल रही है की वृद्धावस्था पैंशन की आयु सीमा को बिना किसी आयु सीमा के 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा के सभी पात्र वरिष्ठ नागरिक को इसके तहत कवर किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, जिला खाद्य नियंत्रक पवन शर्मा, खाद्य निरक्षक अमृती देवी, एसडीओ सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग रविन्द्र रणौत, जे सी शर्मा, विद्युत विभाग से देश राज, ब्रह्मदास नड्डा, जगदीश शर्मा, अनंत राम, विजय शर्मा देवी दास, ऋतिक शर्मा, अमृत शर्मा के अतिरिक्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जनमंच कार्यक्रम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हो रहा कारगर सिद्ध – विनय कुमार
विभिन्न विभागों ने प्री-जनमंच गतिविधियों के अंतर्गत शिविर का किया आयोजन
बिलासपुर 27 अक्तूबर:- जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार की अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है। इस कार्यक्रम के आरंभ होने से लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से निजात मिल रही है। लोगों में जनमंच कार्यक्रम के प्रति अत्यंत उत्साह और विश्वास है जिसका प्रतिफल है कि हर माह आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम में आमजन की शिकायतों व समस्याओं की संख्या में बढौतरी हो रही है जनमंच कार्यक्रम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कारगर सिद्ध हो रहा है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी विनय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 4 नवम्बर को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करलोटी में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें हिमाचल प्रदेश सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कपाहड़ा, करलोटी, पपलाह पंचायतो में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्री-जनमंच गतिविधियों के अंतर्गत शिविर का आयोजन किए जिसमें उन्होंने अपने विभागों से सम्बन्धित विभिन्न जन कल्याणकारी योजना की जानकारी लोगों को दी। उन्होंने अधिकारियों से आहवान किया कि प्री-जनमंच गतिविधियों में बेटी है अनमोल योजना, डिजीटल राशन कार्ड, गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, वृद्धावस्था, विधवा, अपंग व सामाजिक सुरक्षा पैंशन, गर्भवती महिला का टीकाकरण व चिन्हित पंचायतों के सभी घरों में शौचालय सुविधा के संदर्भ में शिविरों का आयोजन करके पात्र व्यक्तियों लाभान्वित करें ताकि शत प्रतिशत लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अक्तूबर को ग्राम पंचायत कसारू, छत, कोटलू-ब्रहमणा के लिए ग्राम पंचायत कोटलू में तथा 30 अक्तूबर को ग्राम पंचायत डंगार में प्री-जनमंच गतिविधियों के तहत इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसुचित जाति एवं जन जाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड (एक्स मुसावी के अलावा) की नक्ल, बागवानी कार्ड आदि के अलावा विधवा एवं वृद्धावस्था पैंशन, मकान की मुरम्मत हेतु आर्थिक मदद, विधिक सहायता, बन्दूक या वाहन चालक लाईसैंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाईसैंस नवीनीकरण, जमीन का इन्तकाल, जन्म तथा मुत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनवाने व नवीनीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई तथा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें लोगों की स्वास्थ्य की जांच और निशुल्क दवाई उपलबध करवाई जाएगी।
इस अवसर पर विभिन्न सम्बन्धित विभागो के अधिकारी व कर्मचारी, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य के अतिरिक्त स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *