प्रधानमंत्री 2 नवम्बर को दिल्ली से करेंगे देशव्यापी शुरूआत
जनवक्ता ब्यूरो धर्मशाला
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा धर्मशाला में 2 नवंबर को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार के ‘59 मिनट्स पोर्टल’ का प्रदेश के लिए शुभारंभ करेंगे। उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर भी इस मौके उनके साथ उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री इस दिन दिल्ली से ‘59 मिनट्स पोर्टल’ को जनता को समर्पित करने जा रहे हैं। उपायुक्त संदीप कुमार ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज यहां संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यायल, धर्मशाला के सभागार में दोपहर बाद 2 बजे आरंभ होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री के दिल्ली के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़े लोग और प्रशिक्षु भाग लेंगे।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम को लेकर समस्त तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के शुभारंभ से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों को ऋण लेने में आसानी होगी।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त केके सरोच, अग्रणी जिला प्रबंधक हरविंद्र सिंह, जिला महाप्रबंधक उद्योग राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।