व्यवस्थाओं को सुधारने के दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
उपायुक्त विवेक भाटिया ने मंगलवार को लूहणू, धौलरा मंदिर और चंपा पार्क का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने लूहणू में इंडोर स्टेडियम के समीप गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली की अवरूद्ध व्यवस्था को सुधारने के लिए सम्बन्धित निर्माण कंपनी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सम्बन्धित अथाॅरिटी की अनुमति के बिना सुचारू व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यावधान न डालें। उन्होंने इस व्यवस्था को तुरंत दुरूस्त करने के आदेश दिंए। उन्होंने कहा कि सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट के लिए लूहणू में चिन्हित स्थल में पानी के जलस्तर के घटने के उपरांत सीवरेज ट्रीटमैंट व्यवस्था का कार्य भी सुचारू रूप से आरंभ किया जाएगां।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बिलासपुर के प्रसिद्ध धौलरा मंदिर में बहुउदेशीय शैड बनाया जाएगा ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालु व अन्य आगन्तुकों को विश्राम इत्यादि के लिए सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए चंपा पार्क में विशालकाय मछली के स्वरूप को स्थापित किया जा रहा है जिसके लिए लोगों के घर-द्वार से प्लास्टिक की बोतलें एक़ित्रत की जा रही है। इस आधारभूत ढांचे को प्लास्टिक अवेयरनेस आईकन के नाम से पहचाना जाएगा जो लोगों में पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रभावी संदेश संप्रेषित करेगी।
इस अवसर पर एसडीएम प्रियंका वर्मा, एक्सीयन आईपीएच अरविन्द्र वर्मा, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, जिला खेल अधिकारी श्याम लाल कौंडल, प्रधानाचार्य आईटीआई अजेश कुमार, तहसीलदार सदर के अतिरिक्त नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित रहे।