झंडूता में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर रन फार यूनिटी दौड़ का आयोजन झंडूता में किया गया। रन फाॅर यूनिटी दौड़ को विधायक झंडूता जीत राम कटवाल ने हरी झंडी देकर रवान किया। इसमे वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूता, महिला मंडलों ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होनें बच्चों को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस को लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्षय में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल द्वारा ही 562 रिसायतों का एकीकरण कर एक संगठित भारत की रचना में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि आज देश के प्रत्येक नागरिक को विशेषकर युवाओं को यह समझाने की जरूरत है कि देश के लिए एकता कितनी जरूरी है ऐसे में राष्ट्रीय एकता दिवस का होना बेहद जरूरी है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल झंडूता, मंडल महामंत्री दिनेश चंदेल के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।