• Sun. Nov 24th, 2024

इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

Byjanadmin

Oct 31, 2018

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जिला कांग्रेस कार्यलय ‘इंदिरा भवन’ में देश की पहली प्रधानमंत्री श्री मति इन्दिरा गांधी जी की पुण्यतिथि व देश के प्रथम गृह मंत्री व 1931 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप ने की। इस मौके पर पुर्व मंत्री व वर्तमान विधायक व प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री राम लाल ठाकुर ने विशेष रुप से शिरकत की और उन्होंने कहा कि आज की परिस्थितियों में इन दोनों नेताओं की प्रासंगिकता और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं लेकिन साथ ही ठाकुर राम लाल ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि जिस तरह से आज इन महापुरुषों के नाम पर केंद्र की सरकार राजनीति कर रही है और समाज को विभाजित करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी हुई है वह भारतीय परिवेश के कोई अच्छा वातावरण तैयार नही कर पा रही है। राम लाल ठाकुर ने कहा कि आज के दिन इंदिरा जी के बलिदान को देश और कांग्रेस पार्टी कभी भी भुला नहीं सकती है और दूसरी तरफ जिस तरह से सरदार पटेल ने आजादी के उपरांत छोटी छोटी रियासतों को मिला कर एक सम्पूर्ण गणतंत्र का खाखा तैयार किया था वह भी भुलाया नहीं जा सकता। मैं इन दोनों ही नेताओं को नमन करता हूं और उस दूषित राजनीति का खंडन भी करता हूं जिसके नाम पर लोगों की भावनाओं से खेल कर जुमलेबाजियाँ घड़ी जा रही है वह निंदनीय है।

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष अमरजीत बंगा, पूर्व विधायक डॉ बाबूराम गौतम, बंबर ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास ठाकुर, सदर पंचायत समिति अध्यक्ष ओपी गौतम, जिला कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, जिला महासचिव गोपाल शर्मा, सरपाल ठाकुर, संदीप सांख्यान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तेजस्वी शर्मा, बाबू राम सिसोदिया, जिला पार्षद जिला सावित्री गौतम, राज कुमार टाडू, इंटक से अब्दुल मजीद, अमरजीत, व्यापार प्रकोष्ठ से दीपक पाटिल, बर्फी देवी, जिला कांग्रेस सचिव हेम राज ठाकुर, अल्पसंख्यक के अध्यक्ष हुसैन अली, नगर पार्षद मनोज पिलाई, शालीली शर्मा, किसान कांग्रेस से रत्न सिंह वर्मा, अनुसूचित सेल के अध्यक्ष रमेश चंद, अजय कुमार, अजय, कर्ण रणौत, गोल्डी, अक्षय कटवाल, राहुल कटवाल, प्रमोद शर्मा, रजनी, देश राज सांख्यान, शुभम कुमार, राकेश ठाकुर, हीरा पाल चौहान, सुखराम, बलवीर ठाकुर, अंजना कुमारी, पलमिन्दर सिंह, मनोहर लाल व अन्य लोगों ने भी नमन करके पुष्पांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *