उपायुक्त विवेक भाटिया करेंगे शिविर की अध्यक्षता
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
युवक मंडल मसौर द्वारा 9 नवम्बर को प्रातः 10 बजे घुमारवीं विकास खंड की कुठेड़ा पंचायत के गांव मसौर में चैथे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी मसौर युवक मंडल प्रधान आशीष मैहता ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना के वीर शहीदों की याद में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिवर्ष इस शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि शिविर में कुठेड़ा पंचायत के बार्ड न0 8 और बार्ड न0 9 के भारतीय सेना से सेवानिवृत हो चुके जवानों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में उपायुक्त विवेक भाटिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर को आयोजित करने का मुख्य उदेश्य अधिक से अधिक ग्रामीण लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें और जरूयतमंद लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सकें। उन्होंने बताया कि रक्तदान सबसे उतमदान है और खून देकर दूसरों की जान बचाने वाले वास्तव में देवदूत होते है। उन्होंने कहा कि युवक मंडल मसौर द्वारा इसके बाद जिला के दूरदराज गांव में ऐसे कैंपों का आयोजन कर लोगों को रक्तदान के गुणों के बारे में अवगत करवाकर उन्हें रक्तदान के लिए प्ररित किया जाएगा। उन्होंने इच्छुक रक्तदाओं, युवाओं और स्वयं सेवियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुनीत कार्य के लिए आयोजित किए जा रहे शिविर में भाग लें।