• Sun. Nov 24th, 2024

डीएवी स्कूल बिलासपुर में हुआ वार्षिक समारोह

Byjanadmin

Oct 31, 2018

नौनिहालों ने लगाए सांस्कृतिक कार्यक्रमों से चार चांद

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
डीएवी स्कूल बिलासपुर में नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जो चार चांद लगाए उसकी तारीफ जितनी की जाए कम है। बुधवार को छठी से बाहरवीं तक की कक्षाओं का वार्षिक पारितोषिक समारोह मनाया गया। इस अवसर पर चेयरमैन डीएवी स्कूल बिलासपुर रविन्द्र तलवार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा राज्य कमीश्नर हिन्दुस्तान स्क्वाउट एण्ड गाईड, पीसी वर्मा ने विशिष्ट अतिथि की भूमिका निभाई । कार्यक्रम दुर्गा वन्दना के साथ शुरु हुआ इसके बाद देश भक्ति व समाजिक कुरितियों को प्रहार करती कई रंगारग प्रस्तुतियां बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई।

स्कूल के प्रधानाचार्य महेन्द्र ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया व अतिथियों व अभिभावकों को पिछले वर्ष की उपलब्ध्यिों से अवगत करवाया। शिक्षा में मेधावी बच्चों व खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट उपलब्ध्यिां प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया । अन्त में मुख्य अतिथि महोदय ने शिक्षा में मेधावी बच्चों व खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट उपलब्ध्यिां प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई दी व अभिभावकों को बच्चों के साथ कुछ समय बिताने की सलाह दी व साथ ही बच्चों व माता पिताओं को अपने देश के प्रति सदभावना रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्कूल के लगभग सभी बच्चों ने बढ-चढ कर भाग लिया । बच्चों के अभिभावकों ने भी कार्यक्रम को बहुत सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *