• Fri. Nov 22nd, 2024

प्री-जनमंच गतिविधियों के तहत अधिकारी लोगों को योजनाओं के बारे करें जागरूक – विवेक भाटिया

Byjanadmin

Oct 31, 2018

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
उपायुक्त विवेक भाटिया ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने विभाग से सम्बन्धित चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करने के उपरांत पूर्ण ब्यौरे सहित जनमंच कार्यक्रम में उपस्थित हों ताकि जनमंच कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं के समाधान को सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि 4 नवम्बर को घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत करलोटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करलोटी में आयोजित होने वाले द्धितीय चरण के जनमंच कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री डा. राजीव सैजल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदा तथा होम्योपैथी विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूहो द्वारा स्वयं तैयार किए गए उत्पाादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा बिक्री भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाएं जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में निर्धारित योजनाएं बेटी है अनमोल योजना, डिजीटल राशन कार्ड, गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जन धन योजना, वृद्धावस्था, विधवा, अपंग व सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना, गर्भवती महिला का टीकाकरण व चिन्हित पंचायतों के सभी घरों में शौचालय सुविधा के संदर्भ का आयोजन करके पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें ताकि शतप्रतिशत लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम को जिला में और अधिक प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए जनमंच कार्यक्रम की सभी प्रकार की गतिविधियों पर गहनता से कार्य व निरीक्षण किया जा रहा है ताकि पूर्ण सजगता व तत्परता से आवेदकों की समस्याओं और शिकायतों का निर्धारण व निपटारा संभव बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की 7 पंचायतों जिनमें करलोटी, पपलाह, कपाहड़ा, छत, कोटलू-ब्राहमणा, कसारू तथा डंगार को चिन्ह्ति किया गया है।
उन्होंने कहा कि लोगों को अपने कार्यो के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पडें इसलिए जन मंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसुचित जाति एंव जन जाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड (एक्स मुसावी के अलावा) की नक्ल, बागवानी कार्ड आदि के अलावा, विधवा एंव वृद्धावस्था पैंशन, मकान की मुरम्मत हेतु आर्थिक मदद, विधिक सहायता, स्वतंत्रता सेनानी पैंशन, युद्ध जागीर पैशंन, भूतपूर्व सैनिकों को एक्स ग्रेशिया अनुदान, महिला मण्डल व युवा क्लब का पंजीकरण, बी.पी.एल. ऋण तथा भू-संरक्षण कार्य, बन्दूक या वाहन चालक लाईसैंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाईसैंस नवीनीकरण, जमीन का इन्तकाल, जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनवाने व नवीनीकरण के अतिरिक्त, आवास योजनाओं तथा अन्य योजनाओं की जानकारी मुहैया करवाना इत्यादि शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *