जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
शिमला की सुपरिचित साहित्यिक संस्था “शिखर” द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठित ‘युवा शिखर साहित्य सम्मान’ इस बार युवा कवि विनोद विठ्ठल को दिए जाने का निर्णय लिया गया है । शिखर संस्था के अध्यक्ष श्री दिनेश मल्होत्रा (भा॰ प्र॰ से॰) की अध्यक्षता में आयोजित निर्णायक मण्डल की बैठक में यह निर्णय लिया गया । प्राप्त प्रविष्टियों और संस्तुतियों पर विचार करने के बाद युवा शिखर सम्मान-2018 के लिए कवि विनोद विठ्ठल का चयन किया गया । जोधपुर राजस्थान में जन्मे विनोद विठ्ठल इन दिनों जे.एस.डब्ल्यू. के कोरपोरेट अफेयर्स विभाग में हिमाचल के छोलतू किन्नौर में कार्यरत हैं I हाल ही में उनका कविता संग्रह ‘पृथ्वी पर दिखी पाती’ शीर्षक से ‘बनास जन’ पत्रिका द्वारा प्रकाशित किया गया है। इससे पूर्व ‘चर्चा’ पत्रिका द्वारा भी उनकी कविता पुस्तिका ‘भेड़,ऊन और आदमी की सर्दी का गणित’ (1993) प्रकाशित हो चुकी है I उनकी दो वैचारिक गद्य की पुस्तकें ‘लोकशाही का अभिषेक’ और ‘कोंसिक्रेशन ऑफ़ डेमोक्रेसी’ भी चर्चित रही हैं I शिखर सम्मान से अब तक वरिष्ठ वर्ग में कथाकार कमलेश्वर के अलावा युवा वर्ग में आत्मा रंजन, भरत प्रसाद, हरेप्रकाश उपाध्याय, अरुण शीतांश, विवेक मिश्र, मुरारी शर्मा और गौरीनाथ को सम्मानित किया जा चुका है । वरिष्ठ कथाकार कवि सुंदर लोहिया को भी शिखर आजीवन उपलब्धि सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है ।शिखर संस्था के महासचिव केशव के अनुसार विनोद विठ्ठल को निकट भविष्य में आयोजित किए जाने वाले शिखर के एक गरिमामय साहित्यिक समारोह में सम्मानित किया जाएगा ।