• Sat. Nov 23rd, 2024

आदर्श शिक्षक कभी मरते नहीं हैं। वे मरकर भी अमर हो जाते हैं

Byjanadmin

Nov 2, 2018

स्वर्गीय एलडी सिंगला

अधिकतर समय राज्य की शिक्षा व्यवस्था में एक नया आयाम देने के संबंध में चिंतन होता था

उनका आकस्मिक निधन समस्त नागरिक समाज के लिए अपूर्णीय क्षति

जनवक्ता ब्यूरो शिमला
आदर्श शिक्षक कभी मरते नहीं हैं। वे मरकर भी अमर हो जाते हैं। वे मरने के बाद भी समाज व छात्र-छात्राओं के लिए हमेशा आदर्श व प्रेरणा का माध्यम बने रहते हैं। एलडी सिंगला भी शिक्षा आंदोलन के एक पुरोधा थे। उनके शिष्य आज कई बड़े पदों पर कार्यरत हैं। वह जिस भी स्कूल में रहे उनका अधिकतर समय राज्य की शिक्षा व्यवस्था और देश की शिक्षा नीति में एक नया आयाम देने के संबंध में चिंतन मनन होता था। यह बात हिमाचल राज्य पत्रकार महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अरूण डोगरा रीतू ने उना के अप्पर अरनियाला में सेवानिवृत हैडमास्टर एलडी सिंगला की धर्मशांति के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि एक तरह से वे शिक्षा के मूर्त आंदोलन थे। उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है और इसकी भरपाई संभव नहीं है। इस अवसर पर उन्होंने परिवार को यह दुख सहने की शक्ति की कामना भगवान से की। आईएमए के प्रधान डा. एस के नंदा ने कहा कि उनका आकस्मिक निधन, उना के समस्त नागरिक समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। वे सामाजिक विषयों पर अपनी बेबाक एवं सुगम्य विचारों के लिए जाने जाते थे। इस अवसर पर शोक संदेश देने वालों का आनाजाना लगा रहा। लोगों ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। स्वर्गीय एलडी सिंगला के पुत्र वरिष्ठ पत्रकार विवेक अग्रवाल का कहना था कि उनके पिता के निधन पर शोक संदेश आए हैं उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि दुख के समय जिन्होंने भी हौंसला दिया है वह उनके आभारी हैं। विवेक ने बताया कि अधिकांश संगठनों के पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के नेता और पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी उनके पास आकर उनसे मिल कर शोक व्यक्त कर गए हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती उनके पास काफी देर तक बैठे रहे। मुकेश अग्निहोत्री, राम लाल ठाकुर, राजेन्द्र राणा, सतपाल रायजादा, वलवीर चोधरी, लखविद्र राणा, सुजान सिहं पठानिया, पवन काजल, बंबर ठाकुर , तिलक राज ,सुधीर शरमा ,गगुं राम मुसाफिर ,के एल ठाकुर मंडी गोविन्दगढ़ एम सी के चैयरमैन सरदार जगमीत सिहं सहोता राजेन्द्र मलांगड़ ,तेजेद्र सिहं प्रधान इंडस्ट्री एसोसिएशन मैहतपुर , डा. सी एस चोहान ,डा. सतिद्र चौहान डा. हरसिमर ,तहसीलदार विजय राय ,राज कुमार ठाकुर , पत्रकार एस डी शरमा ,जोगिंदर देव आर्य , राजेन्द्र शरमा ,राजेश शरमा ,अनिल लठ ,राजन चब्बा, रणधीर जसवाल ,कुलदीप धीमान, सुरेन्द्र शर्मा प्रैस क्लब ऊना प्रधान सुभाष एरी, जगदीश कुमार कोलोनाईजर, संजय शरमा कांग्रेस नेता ,राकेश व केलाश व्यापार मंडल ऊना के पधाधिकारी , नरेद्र कुमार आर्किटेक्ट, संजीव बस्सी दून पै्रस क्लब प्रधान ,डा. राजन आगरा, डा. अशोक दरोच, डा मुकेश, डा राजेश एस डी ए एम ओ नालागढ़ ,डा कमल प्रकाश हमीरपुर, मिसेज एड मिस्टर निर्मल ठाकुर चेयरमैन शिक्षा भारती वी एड कालेज, मदन कुमार चौधरी नप अध्यक्ष बददी, डा. के आर आर्य ,हजारी लाल धीमान प्रधान ब्लाक काग्रेस ऊना, राकेश पत्रकार गगरेट, विवेक पत्रकार नंगल, सलीम कुरेशी नालागढ़ , योगराज भाटिया, संजीव कोशल ,पत्रकार कपिल बस्सी , जगदीश सिपाहिया चैयरमैन केसीसी बैंक ब केसीसी बैंक की सभी शाखाओं के मेनेजर व स्टाफ , अशोक पुरी जीएम केसीसी वैकं धर्मशाला, अकुरं वासुदेव कोलोनाइजर दिल्ली, संजय शरमा ईटीओ ऊना ,प्रदीप शर्मा एईटीसी शिमला, तिलक राज व बालक राम निजी सचिव सीएम प्रकाश चंद डिप्टी सेक्रेटरी हैल्थ ,नरवीर सुपरीटेंडेंट हैल्थ शिमला, आशीष ठाकुर युवा काग्रेंस नेता ,डा. जगदीश्वर वीरेन्द्र शरमा वकील धर्मशाला, भरत भूषण पत्रकार, डा अशुं आगरां डा. राजेन्द्र ठाकुर ऊना , संजय शर्मा कैमिस्ट, डा. मुकेश गर्ग आयुर्वेदिक नालागढ़ ,डा. कपिल भरवाल, डा, विरेंद्र सिंघल न्युजीलैड , राजेन्द्र गर्ग किनीया, डा एसके गर्ग पंचकुला सुुशातं गर्ग वकील चंडीगढ़़ विशाल गर्ग व्यवसायी चंडीगढ,़़ मिसेज एड मिस्टर सुदेश पटियाला, राजेन्द्र सिगंला बरनाला, पप्पा जी लुधियाना गन डीलर, विंद्रा लुधियाना व्यवसायी, अनुपम कश्यप निदेशक पब्लिक रिलेशन शिमला, डा. निखिल, डा. रमन सीएमओ ,हेमराज सुपरीटेंडेंट हैल्थ ,विजय नाहर चीफ फार्मासिस्ट व सीमा सांख्यान बिटिया फाउंडेशन सीएम कार्यालय से वरिश्ठ निजी सचिव विनय सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नडडा के कार्यालय से ओएसडी प्रदीप ठाकुर, सांसद अनुराग ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के निजी सचिव सुभाष आहलुवालिया, हिमाचल व्यापार मंडल के प्रधान सुमेश कुमार शर्मा, समाचार पत्र आपका फैसला के एमडी सुरेश ठाकुर, विधायक राजेंद्र राणा, हिमाचल दस्तक के एमडी केपी भारद्वाज, दैनिक सवेरा के मालिक शीतल विज नेशनल समाचारपत्र देश बंधु के मालिक राजीव रंजन श्रीवास्तव इसके अलावा डा. राकेश अग्निहोत्री, सीएमओ उना डा. रमन शर्मा, डा. सीएस चौहान, डा. सुमित दूबे, डा. रंजन आंगरा, डा. सुरेश, डा. हरसिमरन, जिला पार्षद पंकज सहोड़, मैहतपुर से ओम प्रकाश काकू, विभिन्न कैमिस्ट संघों के पदाधिकारी, उना बार एसोसियेशन के सदस्य, पार्षद विजय आंगरा व समाजसेवी अमृतलाल भारद्वाज, राम कुमार चौधरी. पूर्व विधायक राकेश कालियाने भी शोक संदेश भिजवाया है।, उन्होंने शोक संदेश भेजने वालों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *