• Mon. Nov 25th, 2024

रघुनाथपुरा और नौणी पंचायत को इसी सप्ताह मिलेगा कौल बांध से पेयजल -सुभाष ठाकुर

Byjanadmin

Nov 2, 2018

गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 54 पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस कुनेक्शन किए वितरित

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
रघुनाथपुरा और नौणी पंचयात को कौल बांध परियोजना से उठाओ पेयजल योजना के माध्यम से इसी सप्ताह पेयजल उपलब्ध करवा दिया जाएगा। यह जानकारी सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने नौणी पंचायत के मंडी मानवां गांव में देते हुए कहा कि लोगों को सुचारू रूप से पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 65 करोड़ की लागत से कौल डेम पेयजल योजना बनाई गई है। इस योजना से एक लाख से भी अधिक लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही। इस अवसर पर उन्होंने रघुनाथपुरा और नौणी पंचायत की 54 पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस कुनेक्शन वितरित किए। उन्होंने अपने सदर विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे विकासात्मक कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि उन्होंने विद्युत व्यवस्था के सुधार के लिए किए जा रहे कार्यो का ब्यौरा देते हुए बताया कि क्षेत्र में लोगों को कम वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए विद्युत लाईनों के सुधारीकरण पर लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपए स्वीकृत करवाए गए है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 33 के.बी.ए गुगा भटेड़ ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करके 100 के.वी.ए किया गया है तथा 63 के.बी.ए बैरी ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करके 100 के.बी.ए और धार टटोह में 250 के.बी.ए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है।
इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत मानवां गात्र के इन्द्रजीत सपुत्र गौरखी राम को 20 हजार का चैक भंेट किया।
इस मौके पर बी.डी.ओ सदर गौरव धीमान, अधिशाषी अभियंता ई0 वी.एन पराशर, ग्राम पंचायत प्रधान नौणी निर्मला देवी, ग्राम पंचायत प्रधान रघुनाथपुरा प्यारे लाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशीश ढिल्लो, पूर्व बी.डी.सी सदस्य सुरजीत सिंह, जोगिन्द्र राणा, सुशील कुमार, राम लाल ठाकुर, पूर्व मण्डल महामंत्री दौलत राम, महामंत्री राकेश, पूर्व प्रधान बालक राम, पूर्व उप प्रधान ईकबाल खान के अतिरिक्त विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी व स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *