• Wed. Nov 27th, 2024

द मैग्नेट पब्लिक स्कूल में दीवाली की धूम

Byjanadmin

Nov 3, 2018

जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
द मैग्नेट पब्लिक स्कूल में दीपावली सैलीब्रेन धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर सभी कक्षाओं की विभिन्न प्रतियोगिता एवं एक्टीविटी करवाई गई। मैडम सोनिका और सुलेखा ने प्री॰ नर्सरी एव एल0 के0 जी0 कक्षा की बैलून एक्टीविटी करवाई तथा मैडम किरण एवं मीना ने यू0 के0 जी0 कक्षा की स्पैल बी प्रतियोगिता करवाई जिसमें नक्श व रिषिका प्रथम स्थान, तनीश, मानवी, प्रिया, सुशांत ने द्वितीय तथा समायरा, आर्यन, शौर्य और आरवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांचवी तक दीपावली ग्रिटिंग बनवाए गए। कक्षा छः से नवमीं के छात्रों ने दीपावली के पोस्टर बनाए व दीये सजाए

कक्षा दसवीं के छात्रों ने प्रदर्शनी लगाई जिसमें उन्होंने अपने हाथों से सजाए दीये, मोमबती, मटके, पूजा की थाली और वॉल हैंगिंग तथा अन्य सजावटी वस्तुओं का प्रदर्शन किया। कक्षा र्-यारहवी व बाहरवी की रंगोली प्रतियोगिता विभिन्न सदनों के बीच हुई। छात्रों ने रंगोली के लिए चावल, बुरादा, फूल, दाल, गुलाल आदि का प्रयोग कर एक से सुंदर एक रंगोली बनाई।
रंगोली प्रतियोगिता में उदयगिरी प्रथम, नीलगिरी द्वितीय, अरावली और शिवालिक तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मण्डल में सीमा, राकेश, अजय, राजीव और अर्चना सिंह थे।

विदयालय के निर्देशक श्री अजीत सिंह एवं उपप्रधानाचार्य जी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य अरूण चौहान ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभाएं निखर कर आती है। उन्होंने सभी विजेताओं छात्राओं को बधाई दी। साथ ही उन्होंने समस्त अध्यापकों को दीपावली की शुभ कामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *