जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में आयोजित तीन दिवसीय राऊंड स्क्वेयर कॉन्फ्रैंस 29 से 31 के अन्तर्गत देश—विदेश के विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि छात्रों व शिक्षकों के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ।
कॉन्फ्रैंस के दूसरे दिन धर्मशाला में बौद्ध धर्म गुरु महामहीम दलाई लामा के साथ समस्त प्रतिनिधि छात्रों शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय के स्थानीय छात्रों की भेंट हुई। सभी को धर्म गुरु दलाई लामा के दर्शन तथा आर्शीवाद का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
महामहिम ने छात्र प्रतिनिधियों के प्रश्रों के उतर दिए और अपने आप को भारतीयता के रंग में रंगा हुआ बताया। तत्पश्चात् सभी ने बौद्ध मठ और मैकलोडग़ंज का भी भ्रमण किया और धौलाधार पर्वतश्रृंखला की वादियों के सौंन्दर्य को आत्मसात किया। कॉन्फ्रैंस के तीसरे दिन ‘की – नोट स्पीकर’ के रूप में सुश्री शिखा शाह उपस्थित रहीं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बैस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट के गुर सिखाए। उनकी संस्था द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं ने सभी को आश्चचर्य चकित कर दिया।
इसके बाद ब्राज़ा सैशन का आगाज हुआ इसमें मुख्य छ: टीम वुड फॉरडिया, बैम्बू फॉरेस्ट, ब्लैक बर्च, विस्टेरियार, पॉड्र्स व टीम लेकर ब्रीक शामिल रही। सभी मेहमानों ने महाशक्ति पीठ श्री ज्वालाजी मन्दिर के दर्शन किए। इसके बाद प्रतिभागियों के लिए साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। सांय सांस्कृतिक रंगारंग समारोह में सभी स्कूलों के प्रतिनिधियो तथा स्थानीय छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
समापन समारोह में समस्त प्रतिभागी स्कूलों के छात्रों व अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र व उपहार दिए गए। ये तीन दिवसीय कॉन्फ्रैंस सांस्कृतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण रही। मेहमानों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए विद्यालय की आवभगत व अपने अनुभव को जीवनपर्यन्त अविस्मरणीय बताया।