जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
उपायुक्त विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करलोटी में आयोजित होने जा रहे छठे जनमंच कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का शुभारंभ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डा0 राजीव सैजल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना की विवरणिका का विमोचन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में टाप करने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की 20 छात्राओं को 5 हजार रूपए प्रति छात्रा की दर से नकद पुरस्कार स्वीकृति पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत 17 बालिकाओं को 10 हजार रूपये प्रति बालिका एफडीआर का वितरण भी किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर चयनित की गई घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की 7 पंचायतें करलोटी, पपलाह, कपाहड़ा, छत, कोटलू-ब्राहमणा, कसारू तथा डंगार के लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी व समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं के समाधान के अतिरिक्त हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/जन जाति/पिछड़ा वर्ग, आय प्रमाण पत्र, किसान प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, अस्थाई भवन की मुरम्मत, कानूनी सहायता, फ्रिडम फाईटर पैंशन, महिला मंडलों व युवक मंडलों के पंजीकरण, बीपीएल व आईआरडीपी परिवारों के ऋण, भूमि विकास व भू संरक्षण कार्य, बन्दूक व ड्राईविंग लाईसैंस के आवेदन प़त्र भरने, लाईसैंस नवीनीकरण के दस्तावेजी कार्यों के अतिरिक्त जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों के पंजीकरण, डिजीटल राशन कार्ड बनाने व बेटी है अनमोल, 70 वर्ष की आयु की सामाजिक सुरक्षा पैंशन, गृहणी सुविधा योजना से सम्बन्धित मामलों के अतिरिक्त जीवन बीमा से सम्बन्धित दस्तावेज पूर्ण करने की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आवेदनों में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन व स्थानातरण, न्यायालय के अधीन विचाराधीन मामलों व उदघाटन तथा नई योजनाओं के आरम्भ करने की मांगों के आवेदन स्वीकार्य नही होंगे।