• Wed. Nov 27th, 2024

बिलासपुर जिले के बाड़नु गांव में शोक की लहर

Byjanadmin

Nov 6, 2018

दो परिवारों के बुझ गए चिराग

कार के परखच्चे उड़ गए

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर जिले के बाड़नु निवासी और जय देव ने कभी भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें इस बार काली दीवाली मनानी पड़ेगी लेकिन विधाता ने उनके नाम कुछ ऐसा ही लिखा था। इन दोनों परिवारों के चिराग जिले के नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के नेरी गांव में हुई कार दुर्घटना में बुझ गए। हालांकि कार 150 मीटर नीचे गई है लेकिन उसके परखच्चे उड़ जाने के करण दोनों ही युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार का नंबर एचपी 24 बी 3335 बताया गया है। मरने वालों में महेंद्र सिंह सुपुत्र दौलत राम निवासी गांव बाडनू डाकघर सुई सुराहड तहसील सदर जिला बिलासपुर (35) अशोक कुमार सपुत्र जय देव निवासी गांव बाडनू डाकघर सुई सुराहड तहसील सदर जिला बिलासपुर (28) शामिल हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नम्होल चौकी प्रभारी व टीम ने शवों को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। इस दुर्घटना पर क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने गहरा शोक जताते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *