डॉक्टर प्रवेश शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय महिला हैंडबॉल अंतर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता जो पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में होनी है, में हिमाचल की महिला हैंडबाल टीम अब भाग लेगी।
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
अंतर महाविद्यालय उत्तर क्षेत्रीय महिला वर्ग की हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा के जींद में हो रहा है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी महिला हैंडबाल टीम के मैनेजर डॉक्टर प्रवेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन चौधरी रणवीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद द्वारा मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जा रहा है। पिछले वर्ष की अखिल भारतीय महिला हैंडबाल अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता की विजेता रही हिमाचल यूनिवर्सिटी की टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। हिमाचल यूनिवर्सिटी ने अपना क्वाटर फाईनल मैच सीबीएल यूनिवर्सिटी से जीत कर सुपरलीग में प्रवेश किया था। उन्होंने बताया कि हिमाचल यूनिवर्सिटी ने अपना सुपरलीग का पहला मैच कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से जीत लिया। दूसरे मैच में हिमाचली कुड़ियों ने जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार को हराया। हिमाचल यूनिवर्सिटी महिला हैंडबाल टीम में राजकीय महाविद्यालय ढलियारा से अजेता, एम एल एस एम कॉलेज सुंदरनगर से ज्योति, राजकीय महाविद्यालय अर्की से पल्लवी, बी बी एन कॉलेज चकमोह से शैलजा (अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी) बिलासपुर कॉलेज से अंतर राष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी मेनिका पाल, बबिता ठाकुर, शिवानी व भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर शिवानी ठाकुर, घुमारवीं कॉलेज से अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि शर्मा, दीक्षा ठाकुर व दीपा ठाकुर, बलद्वारा कॉलेज से पायल, दीपशिखा, हेमलता, मिताली, महिमा शामिल है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ियों मेनिका, निधि बबिता , शैलजा व दीक्षा के शानदार प्रदर्शन पर हिमाचल यूनिवर्सिटी महिला हैंडबाल टीम सुपरलीग के फाईनल में पहुंची। वहीं दीपशिखा, मिताली, शालिनी, दीपा ने भी अपना शानदार प्रदर्शन किया। महिला हैंडबाल में गोल करने की मशीन के नाम से विख्यात निधि ने इन मैचों में शानदार कई गोल किये। हिमाचल यूनिवर्सिटी की महिला हैंडबाल टीम को उत्तर क्षेत्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया। अंतर राष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ियों निधि शर्मा के 5 गोल, मेनिका पाल के 4 गोल की बदौलत हिमचल की टीम होस्ट सी आर एस यू जींद से 21-19 से अपना सुपर लीग का फाईनल मैच हार गई। हिमाचल से इसके अलावा अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी बबिता ठाकुर ने, दीपा ने 2, शालिनी ने 2, मिताली 2, शैलजा 1 व दीपशिखा ने 1 गोल किये। डॉक्टर प्रवेश शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय महिला हैंडबॉल अंतर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता जो पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में होनी है, में हिमाचल की महिला हैंडबाल टीम अब भाग लेगी।