जनवक्ता ब्यूरो नालागढ़
धनतेरस पर हिमाचल में जगह-जगह धन्वंतरि महाराज की जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। अस्पतालों में धन्वंतरि की पूजा हुई। चिकित्सकों ने आयुर्वेद को बढ़ावा देने पर जोर दिया। नालगढ़ में भी डा. राजेश शर्मा एसडीएएमओ ने धन्वंतरि महाराज की पूजा की और इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आयुर्वेद इलाज की यह एक ऐसी विधा है, जिसमें रोगी को कोई नुकसान नहीं होता है। उन्होंने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर पुष्प माला अर्पित की और दीप प्रज्वलित किया उन्होंने कहा कि इस चिकित्सा पद्धति से असाध्य रोगों का इलाज किया जाता है। धन्वंतरि महाराज द्वारा प्रतिपादित आयुर्वेद भारत की प्राचीन इलाज पद्धति है। इस अवसर पर अन्य स्टाफ के लोग भी उपस्थित रहे।