• Tue. Nov 26th, 2024

मुख्यमंत्री ने सेना के मनाली स्थित सासे हेलिपैड को पर्यटन के लिए उपयोग करने का किया आग्रह

Byjanadmin

Nov 8, 2018

इसके उपयोग से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि कनेक्विटी भी बढ़ेगी

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट की तथा उनसे सेना के मनाली स्थित सासे हेलिपैड को पर्यटन के लिए उपयोग करने के लिए आवश्यक मंजूरी प्रदान करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मनाली तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में भारी संख्या में पर्यटक आते हैं तथा इसके उपयोग से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि कनेक्विटी भी बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री ने उन्हें अवगत करवाया कि किन्नौर व लाहौल स्पीति की सड़कों की हालत खराब है, जिनका रख-रखाव बीआरओ द्वारा किया जाता है, जिनको ठीक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केवल इन्हीं सड़कों द्वारा सतलुज व चिनाव नदियों में बन रही जल विद्युत परियोजनाओं तक पहुंचा जा सकता है तथा इनके रख-रखाव की तत्काल आवश्यकता है।
जय राम ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री से रोहतांग सुरंग का नाम पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का अनुरोध किया, जिनका प्रदेश के लोगों के साथ विशेष लगाव रहा है। उन्होंने बताया कि यह सुरंग श्री वाजपेयी द्वारा प्रदेश के लोगों को दी गई एक सौगात है, क्योंकि उनके शासनकाल के समय ही इस परियोजना का काम शुरू हुआ था।
रक्षा मंत्री ने सैद्धांतिक तौर पर सासे हेलिपैड को पर्यटन की दृष्टि से उपयोग करने पर सहमति जताई तथा सम्बन्धित अधिकारियों को बीआरओ को सड़कों के रख-रखाव करने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश देने के आदेश दिए ।
अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन राम सुभग सिह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुंडू भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *