• Tue. Nov 26th, 2024

युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने का लिया संकल्प

Byjanadmin

Nov 8, 2018

हनुमान अखाड़ा कुश्ती क्लब लखनपुर के सराहनीय प्रयास

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हनुमान अखाड़ा कुश्ती क्लब लखनपुर (बिलासपुर) ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने का संकल्प लिया है। क्लब का मुख्य मकसद है कि पहलवान तैयार करने के साथ साथ युवाओं को पुलिस व सैन्य भर्ती के लिए भी परफेक्ट बनाया जा रहा है। क्लब लखनपुर के प्रधान केश पठानिया, उपप्रधान सुरेंद्र शर्मा, सचिव रोशनलाल सहगल, कोषाध्यक्ष बलवीर सिंह ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य शम्मी शर्मा, रूपलाल ठाकुर, विवेक डोगरा, चंदन शर्मा, विजय कुमार, पुष्पराज भाटिया, विजय कुमार और प्यार सिंह राणा ने मंगलवार को यहां जारी बयान मंे बताया कि हनुमान अखाड़ा कुश्ती क्लब बनाने के पीछे युवाओं को गलत दिशा में जाने से रोकना है। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों से युवाओं को पहलवानी के दांव पेंच सिखाए जा रहे हैं और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। पूर्व मंे रहे हिमाचल कुमार बलवीर सिंह ठाकुर और वर्तमान में क्लब के कोषाध्यक्ष के सराहनीय प्रयासों की बदौलत दयोथ पंचायत मंे आयोजित दो दिवसीय मेले मंे क्लब के नवोदित पहलवानों ने पहली मर्तबा कुश्ती स्पर्धा में बिलासपुर केसरी का खिताब जीता। अन्य स्पर्धाओं में दो दो रजत पदक जीत कर दूसरा स्थान हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है। अंकित कुमार ने बिलासपुरी केसरी और ललित और राजेंद्र ने रजत पदक जीत कर क्लब का नाम ऊंचा किया है। क्लब के प्रधान केश पठानिया ने बताया कि क्लब का मुख्य उददेश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और स्वस्थ एवं अनुशासन मंे रहकर जीवन शैली मंे सुधार लाना है। दूसरा उददेश्य युवाओं को रोजगार की ओर आकर्षित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *