हैंडलूम श्रेणी में पर्दे, ड्रेस, पिल्लो कवर, टेडीबियर व डेकोरेशन मैटेरियल इत्यादि वस्तुएं शामिल रहेंगी
प्रयोग सफल रहा तो अन्य जिलों में भी काउंटर खोले जाएंगे
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
खादी बोर्ड की तर्ज पर अब बिलासपुर जिला में व्यास प्योर के नाम से चार बड़े काउंटर खुलने जा रहे हैं। पहले चरण में अभी सिर्फ घुमारवीं में काउंटर खोला गया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जिला में चार और काउंटर खोले जाएंगे जिनका सबसे बड़ा हब्ब बिलासपुर शहर में होगा। इन काउंटरों में स्वयं महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह द्वारा खुद बनाए गए सामानों को बेचा जाएगा। इस हैंडलूम श्रेणी में पर्दे, ड्रेस, पिल्लो कवर, टेडीबियर व डेकोरेशन मैटेरियल इत्यादि वस्तुएं शामिल रहेंगी।
जबकि खाद्य सामानों में अचार, चटनी, पापड़, सेवइयां, दलिया, सीरा, बड़ियां, ब्रांस व रोज स्क्वैश, पॉपकार्न और नमकीन इत्यादि के अतिरिक्त हर्बल उत्पादों में हल्दी, अदरक पाउडर, हरड़, बेहड़ा तथा आमला आदि वस्तुओं को शामिल किया गया है। इस खबर की पुष्टि डीआरडीए अधिकारी संजीत कुमार ने की।
उन्होंने बताया कि घुमारवीं मेें इस शो रूम को खोल दिया गया है और वहां कार्य चला हुआ है। जल्द ही अब स्वारघाट, नयना देवी, बरठीं और बिलासपुर में इसके काउंटर खोले जा रहे हैं ताकि इन वस्तुओं का कार्य और बढ़ सके। उन्होंने बताया कि कार्य बढ़िया रहा तो इसे अन्य जिलों में भी शुरू किया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामान को एक उचित मार्केट मिलेगी तो वहीं, इनकी आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी।