जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
जनता से झूठे वायदे करके केन्द्र में सत्तासीन हुई भाजपा की मोदी सरकार द्वारा दो वर्ष पहले की गई नोटबंदी ने देश की आर्थिक स्थिति को तहस नहस करके जहां आम जन मानस का जीवन यापन करना मुश्किल कर दिया है वहां नोटबंदी के उपरांत प्राप्त कालेधन में से प्रत्येक भारतीय नागरिक के के खाते में पन्द्रह पन्द्रह लाख रुपये डालने का वायदा भी जुमला साबित हुआ है और नोटबन्दी के कारण जहां देश में मंहगाई चरम सीमा पर है वहीँ अमेरिकी डालर के मुकाबले भारतीय रूपये का निरन्तर अवमूल्यन हो रहा है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व संसदीय सचिव राजेश धर्माणी बिलासपुर में स्थित इन्दिरा भवन में नोटबन्दी के दिवस को काला दिवस के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित सभा में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए ये विचार प्रकट कर रहे थे।
नोटबन्दी काला दिवस पर आयोजित इस सभा में प्रदेश कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉक्टर बीरू राम किशोर, जिला कांग्रेस सेवादल बिलासपुर के अध्यक्ष, पूर्व विधायक तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तिलक राज शर्मा, पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, डा. नरेन्द्र सांख्यान , कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग बिलासपुर के अध्यक्ष रमेश कौण्डल ने भी संबोधित करते हुए मोदी सरकार को नोटबन्दी पर घेरा और जनता से माफी की मांग की और भारत की सम्मानित जनता से मोदी सरकार को आने वाले लोकसभा चुनावों में सत्ता से बाहर करने की अपील की।
सभा के बाद सभी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से लेकर कालेज चौक तक रैली निकाल कर नोटबन्दी के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और केन्द्र सरकार के पुतले को आग के हवाले किया।
इस रोष प्रदर्शन में प्रदेश सेवादल के महासचिव प्रताप कौण्डल, जिला परिषद चेयरमैन अमरजीत बंगा, प्रदेश सेवादल के कार्यालय सचिव गुरदास सिंह सुमन, राजीव गांधी पंचायती राज बिलासपुर की अध्यक्षा रीता सहगल, श्याम सिंह श्यामू, ज्ञान सिंह गम्भीर, किसान खेतीहर मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष रतन ठाकुर, राजेश बिट्टू, प्रवीण शर्मा खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, उपप्रधान अश्विनी शर्मा, जिला महासचिव गोपाल शर्मा, सरपाल ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष तेजस्वी शर्मा, दयानन्द, निक्का राम मैहता, सचिव हेमराज ठाकुर, सेवादल सचिव बिरेन्द्र ठाकुर, सत्य देव, प्रेम लाल, अभिषेक, दीनानाथ, अलबेल सिंह, सुरेन्द्रसिंह, पंचायत प्रधान निर्मला राजपूत, अंजना,अर्पण संत, कांता देवी तथा वरूण चंदेल, कृष्ण शर्मा, जिला इंटक के अध्यक्ष जय कृषण, महासचिव अमरजीत ,एन एस यू आई के रोहित, अंकुश व युवा कांग्रेस के कुलवीर भड़ोल, कुलदीप, आशीष आदि ने भी भाग लिया।