• Tue. Nov 26th, 2024

पदम सिंह गुलेरिया को किया जाएगा सम्मानित

Byjanadmin

Nov 9, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश कायाकिंग एंड कानोइंग एसोसिएशन के राज्य सहचिव एवं बिलासपुर जिला कायाकिंग एंड केनोइंग के महासचिव ईशान अख्तर ने बताया कि पिछले दिनों कुल्लू मनाली में सम्पन्न हुई आल इंडिया रिवर राफ्टिंग चेम्पियनशिप के सफल आयोजन पर आयोजक सचिव पदम सिंह गुलेरिया को बिलासपुर में किए जा रहे एक समारोह में सम्मानित किया जा रहा है। यह समारोह 11 नवंबर रविवार को लुहनु वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा। ईशान ने बताया मूलतः सुंदरनगर जिला मंडी के निवासी, शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त पदम सिंह गुलेरिया हिमाचल प्रदेश कायाकिंग एंड कानोइंग एसोसिएशन के महसचिव के पद पर सेवाएं दे रहे है। उन्होंने प्रदेश प्रत्येक जिले में गांव गांव स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा निखार कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर की खेलो जगह प्रदान कर युवाओं को मौका दिया है। इसके इलावा पदम गुलेरिया विभिन्न सामाजिक संस्थायों में सेवा देकर समाज मे फैली सामाजिक कुरीतियों को जड़ से उखाड़ने के लिए हमेशा कटिबद्ध रहते है। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर लुहणु एंव पौंगडैम वाटर र्स्पोटर्स काम्पलैक्स के प्रभारी एंव राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी राकेश वालिया विशेष तौर पर मौजूद रहेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *