गांव मसौर में 101 ने किया रक्तदान
जनवक्ता ब्यूरो, घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत कुठेड़ा के मसौर गांव में युवा मंडल मसौर द्वारा भारतीय सेना के शहीदों और वीरों के नाम चौथे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्यातिथि के रूप में एस0डी0एम0 घुमारवीं शशी पाल शर्मा ने शिरकत की। उन्हें युवा मंडल मसौर के पदाधिकारियों ने हिमाचली शाॅल व स्मृतिचिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कुठेड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-8 और वार्ड नंबर-9 के भारतीय सेना से सेवानिवृत जवानों को भी सम्मानित किया तथा रक्तदानियों को स्मृतिचिन्ह भी भेंट किए। अपने संबोधन में एस0डी0एम0 घुमारवीं शशी पाल ने कहा कि मनुष्य ने चिकित्सा जगत के क्षेत्र में भी भारी तरक्की की है। जिस कारण अब अंगों का प्रत्यारोपण भी संभव हो पाया है लेकिन अभी तक कृत्रिम रक्त बनाने में चिकित्सा विज्ञान को सफलता नहीं मिली है, इसलिए मानव द्वारा दान किया गया रक्त ही किसी दूसरे मरीज़ की जान बचा सकता है। तभी तो रक्तदान को महादान कहा गया है।
इस अवसर पर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पार कर चुका हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। इस शिविर में 89 पुरूषों व 12 महिलाओं सहित कुल 101 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। इस शिविर को आयोजित करने में क्षेत्रिय अस्पताल बिलासपुर की टीम मसौर पहुंची थी। युवा मण्डल के प्रधान सुशील कुमार और महिला मण्डल प्रधान कमलेश कुमारी ने सभी रक्तदानियों का आभार प्रकट किया तथा कहा कि भविष्य में जिला के अन्य स्थानों पर भी इस तरह के रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे।