जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
दिनांक 11 नवंबर 2018 को नई पेंशन नीति कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय बैठक जिला परिषद हाल बिलासपुर में होगी । जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से नई पेंशन नीति कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में 26 नवंबर 2018 को नई दिल्ली में प्रस्तावित संसद के घेराव के लिए नई पेंशन नीति कर्मचारी महासंघ की रणनीति तैयार की जाएगी । जिला प्रधान राजेंद्र कुमार ने कहा कि 28 अक्टूबर 2018 को देश के प्रत्येक सांसद के आवास पर एक दिवसीय सांकेतिक उपवास किया गया था परंतु अभी तक सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं आया है। इसलिए अब कर्मचारियों को मज़बूर होकर नई दिल्ली में संसद का घेराव करना पड़ रहा है। यदि सरकार अब भी नहीं जागती है तो हमें इस आंदोलन को अनिश्चित काल मे बदलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा । उन्होंने बिलासपुर को इस बैठक की मेजबानी सौंपने के लिए राज्य कार्यकारिणी का धन्यवाद किया। बैठक की अध्यक्षता नई पेंशन नीति कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के राज्य अध्यक्ष नरेश ठाकुर करेंगे।