• Tue. Nov 26th, 2024

जब तक खून की धारा बहने लगे तब तक पत्थरों की बारिश नहीं रुकती

Byjanadmin

Nov 9, 2018

दिवाली के दूसरे दिन आयोजित किया जाता है यह पत्थरों का मेला

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
पत्थरका ऐसा अजीब खेल, जब तक खून की धारा बहने लगे तब तक पत्थरों की बारिश नहीं रुकती है। शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर धामी के हलोग में पत्थरों का एक ऐसा मेला होता है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है। कई वर्षों से यह परंपरा चल रही है। दिवाली के दूसरे दिन यह पत्थरों का मेला आयोजित किया जाता है । नरबलि से शुरू हुई परंपरा पशुबलि के बाद एक-दूसरे पर पत्थर फेंकने के खेल तक सिमट आई है। इस खेल को देखने के लिए हलोग में हजारों की भीड़ जमा हुई। एक तरफ राज परिवार के साथ कटैड़ू और तुनड़ु, दगोई, जठोटी खुंद के लोग शामिल थे, जबकि दूसरी टोली में जमोगी खुंद के लोग शामिल थे। आसपास के लोग मा सती के स्मारक के पास एकत्रित हुए। पूजा के बाद एक दूसरे पर पत्थर फेंकने का खेल शुरू हुआ। खेल उस समय तक चलता है जब तक किसी का सिर लहूलुहान न हो। वीरवार को करीब 20 मिनट तक कटेडू और जमोगी राजवंश के लोग एक-दूसरे को पत्थर मारते रहे। इस दौरान जमोगी खुंद के सुरेश के सिर पर पत्थर लगा और खेल बंद हो गया। सुरेश के सिर से निकले खून से मा भद्रकाली को तिलक लगाया गया। मेला कमेटी के आयोजकों के साथ राजवंश के सदस्यों ने मेला स्थल के नजदीक बने मंदिर में पूजा-अर्चना की। मान्यता है कि धामी रियासत में मा भीमाकाली के मंदिर में हर वर्ष इसी दिन परंपरा के अनुसार मानव बलि दी जाती थी। यहां पर राज करने वाले राणा परिवार की रानी इस प्रथा को रोकना चाहती थी। इसके लिए रानी यहां के चौराहे में सती हो गई और नई परंपरा शुरू की गई। इस स्थान का नाम खेल का चौरा रखा गया है। धामी रियासत के राज परिवार की अगुआई में सदियों से यह परंपरा निभाई जा रही है। स्थानीय बुजुर्ग मान सिंह ने बताया कि लोग श्रद्धा और निष्ठा से इस इस परंपरा को निभाते हैं। इस पर्व में धामी, सुन्नी, कालीहट्टी, अर्की, दाड़लाघाट, चनावग, पनोही व शिमला के आसपास के क्षेत्र के लोग भाग लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *