• Tue. Nov 26th, 2024

अखिल भारतीय नौजवान सभा की बैठक संपन्न

Byjanadmin

Nov 10, 2018

युवाओं से संबंधित समस्याओं और बेरोजगारी, महंगाई पर विस्तृत चर्चा

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
अखिल भारतीय नौजवान सभा की बैठक बिलासपुर के दौरान रेस्ट हाउस में कॉमरेड श्यामलाल चौहान और प्रवेश चंदेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में युवाओं से संबंधित समस्याओं और देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी महंगाई आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों से हिमाचल नौजवान सभा के सदस्यों ने भाग लिया । बैठक को संबोधित करते हुए प्रवेश चंदेल ने कहा कि युवाओं को देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लामबंद होना पड़ेगा, और जो सरकार के द्वारा सरकारी शिक्षण संस्थानों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं शिक्षा का व्यवसायीकरण और निजी करण किया जा रहा है इसके खिलाफ सरकार की शिक्षा नीति का विरोध करना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि आज का पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार सड़कों पर घूम रहा है तो सत्ता में बैठे लोग युवाओं को पकौड़ा और पान बेचने की सलाह देते हैं । चंदेल ने कहा कि देश में लगातार बेरोजगारी की समस्या बढ़ रही है और सरकारें युवाओं को रोजगार देने के बजाय हिंदू मुसलमान के झगड़े में उलझाने में लगी है। यह सरकार युवाओं को अनपढ़ रखना चाहती है क्योंकि अगर युवा पढ़ लिख देगा तो सरकार से सवाल करेगा । उन्होंने कहा कि युवाओं से सवाल पूछने की क्षमता को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा शिक्षा का लगातार निजी करण किया जा रहा है शिक्षा आम आदमी से दूर होती जा रही है क्योंकि यह दिन प्रतिदिन महंगी होती जा रही है ं। उन्होंने कहा कि हिमाचल ही नहीं अपितु देश का युवा जागरुक हो रहा है और यह सत्ता के लालची लोग युवाओं को अब बरगला नहीं सकते । हिमाचल नौजवान सभा युवाओं को जागरुक करने का लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य के हर जिले में युवाओं को लामबंद करने का निर्णय इस बैठक में लिया जा रहा है और सरकार युवाओं से संबंधित समस्याओं का निपटारा नहीं कर रही इसलिए सरकार को इस और ध्यान देने के लिए बाध्य किया जाएगा । उन्होंने कहा कि यदि सरकार युवाओं की बेरोजगारी और अन्य समस्याओं से निजात नहीं दिलाती है तो सरकार के खिलाफ युवाओं को लामबंद करके संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा । जिसका खामियाजा सरकार को आने वाले लोकसभा के चुनावों में भुगतना पड़ेगा । इस बैठक में हिमाचल नौजवान सभा के राज्य सम्मेलन के बारे में भी चर्चा हुई यह सम्मेलन आने वाले दिनों में नालागढ़ में आयोजित किया जाएगा इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया जिसमें अजय कुमार नंदा को संयोजक बनाया गया इनके साथ रूप सिंह सुशील शर्मा सुरेश चौधरी राम लोक और शशि बंसल कार्य में सहयोग करेंगे। बैठक में प्रदेश भर से आए लगभग 60 प्रतिनिधियों ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *