पूर्व विधायक ने दिखाई पार्टी एवं संगठन के प्रति ईमानदारी
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समाज सेवक देवराज शर्मा ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र से बीते विस चुनावों में पूर्व विधायक रिखी राम कौंडल के सहयोग एवं आशीर्वाद से नए प्रत्याशी जेआर कटवाल को अभूतपूर्व जीत दिलवाई है। इससे पूर्व विधायक की पार्टी एवं संगठन के प्रति ईमानदारी और कर्मठता का भी पता चलता है। लेकिन चुनावों के बाद संगठन को चाहिए था कि वे ऐसे ईमानदार नेता के मान सम्मान के लिए उन्हें किसी अच्छे औहदे पर विराजमान करते तथा पार्टी को और मजबूती मिलती। रिखी राम कौंडल एक अनुभवी नेता हैं तथा झंडूता के विकास में वे मौजूदा विधायक का हाथ ही बंटाएंगे तथा झंडूता को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। देव राज शर्मा ने कहा कि तीस सालों से कार्यकर्ताओं को एक परिवार की तरह सहेज कर रखना बहुत बड़ी बात है तथा यह सब रिखी राम कौंडल के कुशल प्रबंधन और स्नेह के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी नेतृत्व उन्हें संगठन या सरकार में किसी बेहतर औहदे पर बिठाकर सम्मान देता है तो यह न सिर्फ बिलासपुर जिले बल्कि पूरे झंडूता विस क्षेत्र के करीब 12 हजार कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा। और यही कार्यकर्ता आगामी लोक सभा चुनावों में पूरे जोश के साथ हमीरपुर संसदीय सीट को भारी बहुमत से विजयी बनाकर भाजपा की झोली में डालकर पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे। देवराज शर्मा ने कहा कि वे पिछले चार महीनों से जनता के साथ सीधा संवाद कर रहे हैं तथा जनता की भी यही पुकार है। ऐसे में यदि रिखी राम कौंडल को कोई अहम जिम्मेवारी नहीं मिलती है तो यह हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं का अपमान और उनके साथ विश्वासघात होगा। शर्मा ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कौंडल की अनदेखी की जाती है तो वे जनता के बीच जाकर आगामी रणनीति तैयार करेंगे।