जनवक्ता ब्यूरो कुल्लू
जिला के धामा गांव में सुबह करीब 3 बजे आग लगने से 10 कमरों का एक मकान जल कर राख हो गया। अल सुबह आग लगने पर परिवार के एक सदस्य की नींद खुली और उसने दूसरे कमरों में सो रहे परिवार से सभी सदस्यों को बाहर निकाला।इससे पहले घर के अंदर कमरों में रखा सामान निकालते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इसी बीच आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई। कुल्लू से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित धामा गांव में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी पहुंचने से काष्टकुणी शैली में बने मकान के 10 कमरे जलकर राख हो गए। अग्निशमन विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना में सुख राम,चमन लाल,टेक चंद के परिवार के 11 सदस्य बेघर हो गए। आग से 25 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। लीडिंग फायरमैन दुर्गा सिंह ने बताया कि 3 बज कर 20 मिनट में अग्निशमन विभाग को आग की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मकान काष्टकुणी शैली का था, जिसके चलते मकान कुछ घंटों में जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।