• Tue. Nov 26th, 2024

त्रिफालघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

Byjanadmin

Nov 11, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर मंडी जिले की सीमा पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिफालघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर समाजसेवी संजीव कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उपस्थित एनएसएस स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि संजीव कुमार ने कहा कि युवाओं को अपनी शक्ति सही प्रयोग करते हुए समाज की भलाई में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही अवस्था ऐसी होती है जब सही मार्गदर्शन मिले तो भविष्य को संवारा भी जा सकता है और यदि गलत मार्ग मिले तो जीवन बर्बादी की ओर अग्रसर हो जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने शिक्षकों व माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए तथा उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे व्यसनों आदि से दूर रहना चाहिए, क्योंकि नशे के आदि युवाओं या लोगों में नैतिकता का कोई स्थान नहीं रहता। ऐसे लोग स्वयं की जिंदगी के साथ-साथ समाज को भी ाराब करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी नशे की ओर अग्रसर हो रही है जो कि सभ्य समाज के लिए अच्छे संकेत नहीं है। उन्होंने बच्चों का आहवान किया कि वे स्वयं और अपने आस पड़ोस में नशा पर्यावरण, जल संरक्षण जैसे सामाजिक सरोकारों के लिए अन्यों को जागरूक कर सकते हैं। वहीं कार्यक्रम अधिकारी भाग सिंह संधू और महिला कार्यक्रम अधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि यह शिविर 16 नवंबर तक चलेगा तथा एनएसएस शिविर में स्वयंसेवियों को देश भक्ति, सेवा भावना, सचरित्र, स्वावलंबन, सदाचार, शिष्टाचार, आज्ञाकारिता, कर्तव्यनिष्ठा व समाज के साथ-समायोजन आदि गुणों के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन स्त्रोत व्यक्तियों के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जाएगा। प्रधानाचार्य प्रदीप गुप्ता ने एनएसएस स्वयंसेवियों को देश सेवा के साथ-साथ एक दूसरे की सहायता करना एवं समूह में रह कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के डीपीई बलवीर ठाकुर व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *