घुमारवीं क्षेत्र के 15 गांव टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के कारण परेशानी झेल रहे
बेरोजगार युवा भी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे
सरकार ने पेंशन सुविधा में भी भेदभाव किया
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा ने जनता को हमेशा प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप ठगने का कार्य किया है । यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. तेज प्रताप पांडेय ने बिलासपुर में जारी एक बयान में कहीं । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बहुत कुछ सहा है लेकिन बारी बारी से सरकारें चलाने वाली भाजपा और कांग्रेस की मनमानी अब नहीं चलने दी जाएगी । उन्होंने कहा कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के तहत शहरी क्षेत्रों की सीमाएं बढ़ाने की घोषणा तो कर दी पर क्या वास्तव में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के तहत आने वाले क्षेत्रों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है इस बारे में नहीं सोचा गया । उन्होंने बताया कि इसके तहत कई ग्रामीण क्षेत्रों को भी इसमें शामिल कर दिया गया इस तरह से भी लोग ग्रामीण क्षेत्र के तहत मिलने वाली सुविधाओं के दायरे से बाहर हो गए। लोग केवल मात्र कानून सहन करने के लिए रह गए। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले के घुमारवीं क्षेत्र के 15 गांव इस परेशानी को लगातार झेल रहे हैं । सरकार ने उन्हें टाउन एंड कंट्री प्लानिंग में शामिल तो कर दिया पर सीवरेज पानी सड़क जैसी सुविधाएं ना के बराबर है । उल्टे मामूली सा निर्माण कार्य करने के लिए भी टाउन एंड कंट्री प्लैनिंग ऑफिस के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं और निरीक्षण व अन्य कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि उचित तो यह होता कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं सरकार पहले उपलब्ध करवाती फिर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का बोझ लोगों पर डालती। उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रदेश के बेरोजगार युवा भी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं । और तो और सरकार ने पेंशन सुविधा में भी भेदभाव किया है। 2003 के उपरांत पेंशन सुविधा छीन ली गई है। उन्होंने कहा कि अपनी सारी उम्र सरकारी नौकरी में समर्पित करने वाले कर्मचारी सरकार को पूरा टैक्स अदा करते हैं तो उनकी पेंशन बंद क्यों की गई है उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी जनहित के प्रत्येक मुद्दे पर आम जनता के साथ हमेशा खड़ा रहेगी।