सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत कोठी में विशेष ग्राम सभा में ग्राम पंचायत कार्य योजना की बैठक आयोजित
लगभग 90 से अधिक कार्य योजनाओं को अनुमोदित किया गया
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
आदर्श गांव के निर्माण के लिए अनिवार्य है कि गांव में वह सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं जो वहां के लोगों के लिए आपेक्षित हों। गांव कोठी में दीर्घकालीन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सरकारी विभागों के साथ -साथ आमजन की भी सहभागिता जरूरी है ताकि विकासात्मक योजनाओं को तीव्रता दी जा सकें यह बात उपायुक्त विवेक भाटिया ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा गोद लिए गए घुमारवी के गांव कोठी पंचायत में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत आयोजित विशेष ग्राम सभा में ग्राम पंचायत कार्य योजना की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गांव व पंचायत के विकास के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें तथा जो योजनाएं गांव विकास के लिए निर्धारित की गई हैं उन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए विभागीय स्तर पर प्रयास करें। ग्राम सभा में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित लगभग 90 से अधिक कार्य योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा कर अनुमोदित किया गया। उन्होंने गांव में स्वच्छता के लिए ठोस कचरा तरल प्रबन्ध के लिए पंचायत को प्लान बनाने के दिशा निर्देश दिए ताकि कोठी पंचायत से बार्ड वाईज डोर टू डोर प्लास्टिक और कूड़ा-कचरा संग्रह करने के लिए योजना को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पंचायत में उचित सीवरेज निकासी की संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है ताकि उसे घुमारवीं स्थित ट्रीटमैंट प्लांट के साथ जोड़ने के लिए आवश्यक प्रबन्ध किए जा सकें। उन्होंने गांव में लोगों को सुचारू रूप से उचित पेयजल की आपूर्ति करवाने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को आधुनिक जल वितरण प्रणाली को विकसित करने की संभावनाओं को तलाशने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए भी सम्बन्धित विभाग को शिविर लगाकर जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोठी पंचायत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पंचायत में सौन्दर्यकरण करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि स्थानीय लोग उपयुक्त पार्क स्थलों के लिए स्थान चिन्हित करें तथा इसके अतिरिक्त पारम्परिक जल स्त्रोतों के रखरखाव में भी सहयोग दे। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पंचायत के प्राचीन किले को विकसित करने के भी प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने बच्चों को शिक्षा क्षेत्र के बेहतर आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाने के लिए स्थानीय स्कूल में अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को प्राकलन तैयार करने के आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर कम वोल्टेज समस्या, पुराने बिजली के खम्बों व पुरानी बिजली की तारों को तथा सिंगल फेस को थ्री फेस में बदलने के अतिरिक्त नए ट्रांसफारमरों को लगाने का आग्रह किया। लोगों ने पंचायत के सभी वार्डों में सौर उर्जा लैंप लगाने, सड़कों की मुरम्मत व नए सम्पर्क मार्ग, वर्षा शालिका निर्माण, आयुर्वेदिक व पशु औषधालय खोलने, आंगनबाड़ी केन्द्रों की मुरम्मत, पेयजल पाईपों के बदलने, सैरी कल्चर को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना तैयार करने, जन आरोग्य योजना, शून्य लागत प्राकृतिक खेती इत्यादि विषयों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने कोठी पंचायत में विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों के संदर्भ में अपनी प्राथमिकताएं दर्ज करवाई।
ग्राम सभा में एडीएम विनय कुमार, एसडीएम शशिपाल शर्मा, उपनिदेशक डीआरडीए संजीत सिंह, बीडीओ झंडुता विकास शर्मा,
जिला परिषद उपाध्यक्ष अमीं चंद सोनी, ग्राम पंचायत कोठी प्रधान सुनीता कुमारी, उप प्रधान कृष्ण के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के अतिरिक्त भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।