नड्डा ने निजी बस हादसे पर दुख प्रकट किया
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर के झंडूता में एक निजी बस मंगलवार को खाई में गिर गई । निजी बस झंडूता से बिलासपुर के लिए जा रही थी कि अचानक आनद घाट के पास खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 30 यात्री सवार थे जिनमें 22 लोग घायल हुए हैं। बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे। घायलों को झंडूता अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक बस के अगले टायर के खुलने से ये हादसा पेश आया है। घायलों को झंडुत्ता अस्पताल पहुंचाया जा रहा है वहीं, स्थानीय लोग भी बचाव और राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने झंडूता में हुए निजी बस हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि बस हादसे की जांच होनी चाहिए। वहीं उन्होंने जिला प्रशासन को भी निर्देश दिए हैं कि घायलों का उपचार में किसी भी तरह की कमी न रहने दी जाए। वहीं प्रशासन को भी आदेश दिए हैं कि घायलों को हर संभव सहायता मुहैया करवाई जाए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा मंगलवार को जम्मू के किश्तवाड़ में आंतकियों द्वारा भाजपा के जम्मू कश्मीर के प्रदेश सचिव दिवगंत अनिल परिहार व उनके भाई अजित परिहार को श्रद्धांजलि देने उनके निवास स्थान गए थे। गौरतलब है कि आतंकियों ने दोनों भाइयों की निर्मम हत्या कर दी थी। वहीं, जैसे ही नड्डा को अपने गृह जिला बिलासपुर के झंडूतानिजी बस हादसे का पता चला तो उन्होंने इस दुख प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को उसी समय फोन से घालयों के उपचार के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। नड्डा ने प्रशासन से कहा कि घायलों की हर संभव सहायता की जाए। प्राथमिक उपचार में किसी तरह की कमी न आने दी जाए।