• Wed. Nov 27th, 2024

उपायुक्त बिलासपुर से कल्याण गौसदन धार टटोह के विस्तारीकरण बारे चर्चा

Byjanadmin

Nov 13, 2018

चेतना संस्था की महासचिव डा. मल्लिका नड्डा के नेतृत्व में मिले लोग

दी बिलासपुर जिला ट्रक आपरेटर सहकारी सभा सीमित, बरमाणा चला रही गोसदन

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
चेतना संस्था की महासचिव डा. मल्लिका नड्डा के नेतृत्व में दी बिलासपुर जिला ट्रक आपरेटर सहकारी सभा सीमित, बरमाणा का एक प्रतिनिधि मण्डल उपायुक्त विवेक भाटिया से मिला जिसमें कल्याण गौसदन धार टटोह के विस्तारीकरण बारे चर्चा की। प्रतिनिधि मण्डल ने गौसदन के संचालन में आ रही कठिनाईयों से उपायुक्त को अवगत करवाया। प्रतिनिधि मण्डल ने गायों की चिकित्सा से सम्बंधित विशयों पर उपायुक्त से आग्रह किया कि वे एक पशुचिकित्सक को महीने में दो बार गौसदन का दौरा करने के निर्देष जारी करें और आवष्यक दवाईयां निषुल्क उपलब्ध करवाएं। डा. मल्लिका नड्डा ने कि कहा गौसदन में इस समय 250 के करीब गायों की देखरेख की जा रही है जबकि इनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और उपलब्ध स्थान में और गायों की उचित देख रेख करना असंभव हो रहा है । प्रतिनिधि मण्डल ने गौसदन के विस्तार के लिए साथ लगती भूमि को कल्याण गौसदन को स्थानान्तरित करने की मांग की जिस पर उपायुक्त ने एसडीएम, तहसीलदार, उप निदेषक पशुपालन व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे मौके पर जाकर भूमि स्थानान्तरण बारे आगामी कार्यवाही करें ताकि इस भूमि का उपयोग इस पुनीत कार्य के लिए किया जा सके। डा. मल्लिका नड्डा ने कहा कि बीडीटीएस, बरमाणा बहुत पुण्य का काम कर रही है और हर संभव उनकी मदद की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राश्ट्रीय उच्च मार्ग 21 कीरतपुर से लेकर स्वारघाट तक की हालत दयनीय हो गई है और हर समय दुर्धटना का खतरा बना रहता है वहीं वाहनों को भी टूटी सडक होने के कारण काफी नुकसान सहना पड रहा है। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि इस पर तुरंत कार्य करने की आवष्यकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया कि जिला में हर बस ठहराव में एक सुलभ षौचालय का निर्माण किया जाना नितांत आवष्यक है इससे बस के इंतजार में खडी महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अधीन देष भर में चलाई जा रही स्वच्छता मुहिम को सफल बनाने के लिए इस कडी में कार्य करना नितांत आवष्यक है ताकि प्रधानमंत्री का सपना साकार हो सके। इस अवसर पर बीडीटीएस के प्रधान, जीत राम गौत्तम, महासचिव रजनीष ठाकुर, चेयरमैन गंगा सिंह ठाकुर, उप प्रधान कष्मीर सिंह, सदस्य सुरेष कुमार, चेतना संस्था के प्रषासक कष्मीर सिंह व अनूप कुमार सहित बीडीटीएस के प्रबंधक स्वदेष ठाकुर भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *