बाबा विश्वकर्मा मंदिर परिसर में संपन्न हुआ आम अधिवेशन
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
नगर के डियारा सेक्टर में स्थित बाबा विश्वकर्मा मंदिर परिसर में रविवार शाम श्री राम नाटक समिति डियारा सेक्टर की वार्षिक बैठक एवं आम अधिवेशन अध्यक्ष नरेंद्र पंडित की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। नरेंद्र पंडित ने सर्वप्रथम सभी सदस्यों का राम नाटक के सफल आयोजन पर बधाई दी तथा सभी प्रभारियों व सभी कलाकारों का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह संस्था अपन पीछे 108 वर्षों का लंबा अनु ाव लिए जनता की सांस्कृतिक रूप से सेवा कर रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य अपनी सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण व संवर्धन के लिए कृत संकल्प है। नरेंद्र पंडित ने सदर विधायक सुभाष ठाकुर का भी धन्यवाद किया क्योंकि उन्होंने स्टेज पर छत बनाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बिलासपुर की समस्त जनता व व्यापारी वर्ग का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। बैठक में राम नाटक समिति डियारा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। पीठासीन अधिकारी राजपाल कपिल व राजेंद्र चंदेल ने नई कार्यकारिणी हेतु नाम आमंत्रित किए। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नरेंद्र पंडित को प्रधान, मदन कुमार को महासचिव, रितेश मैहता को कोषाध्यक्ष व दीपक पाटिल को संयुक्त सचिव के नाम पर सहमति प्रदान की। पीठासीन अधिकारियों ने प्रधान को अन्य कार्यकारिणी बनाने के लिए अधिकृत किया। इस अवसर पर राजपाल कपिल, मनोज कुमार, विनोद शर्मा, अनिल मैहता, संजीवन शर्मा, राजेंद्र चंदेल, अजय चंदेल, पारस गौतम, नवीन सोनी, अभिषेक डोगरा, सुखदेव सूद, संजय कंडेरा, नितिन कुमार, रोहित कौंडल, योगेश, गौरव कुमार, आमिर खान, विशाल ठाकुर, विकास पुंडीर, विजय कुमार, सुनील पंवर, अरूण, आदित्या, शुभम कौंडल, बृजेश कौशल, राज कुमार, राकेश कुमार, संदीप मैहता, सुभाष भट्टा, शिव नाथ सहगल, संदीप गुप्ता व बनीत उपस्थित रहे।