कार्यक्रम में एनयूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मलिक करेंगे बतौर मुख्यातिथि शिरकत
राज्य स्तरीय सैमिनार आईईसी विश्वविद्यालय के ओडिटोरियम में
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर आईईसी विश्वविद्यालय अटल शिक्षा कुंज कालूझिंडा में एक दिवसीय विशेष सैमीनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मलिक बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर अपने विचार हिमाचल के पत्रकारों के साथ सांझा करेंगे। वहीं कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष डा. रोशन लाल बाली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीरबल शर्मा, आईईसी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ओपी शर्मा, यूनिवर्सिटी के ओएसडी विजय अग्रवाल व सुरिंद्र वर्मा चेयरमैन सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप चंडीगढ़ विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।
जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश वरिष्ठ महासचिव कुलदीप चंदेल ने बताया कि 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर राज्य स्तरीय सैमिनार आईईसी विश्वविद्यालय के ओडिटोरियम में सुबह 11 बजे दीप प्रज्जवलन से शुरू होगा। जिसमें प्रदेश के पत्रकारों को पत्रकारिता के टिप्स दिए जाएंगे और सोशल मीडिया के युग में किस तरह से निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ साथ फेक न्यूज से बचा जाए समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि इस सैमिनार में पूरे हिमाचल प्रदेश के पत्रकार एवं यूनियन के सदस्य हिस्सा लेंगे। आईईसी विश्वविद्यालय में प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर होने वाले इस सैमिनार का मुख्य विषय (नीड फॉर सेफ्टी ट्रेनिंग टू मिडिया प्रर्सन)होगा । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीबीएन के पत्रकारों की विशेष बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इस मौके पर इलैक्ट्रानिक्स व प्रिंट मिडिया के पत्रकार सम्मानित किए जाएंगे। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार , बलवीर ठाकुर, संजीब बस्सी, पोला राम चौधरी, संजीव कौशल, आदित्य चड्डा, ओम शर्मा, जसविंद्र ठाकुर, पंकज, जोगिंद्र, लवली ठाकुर, मुकेश शर्मा, ऊमा धीमान, पुष्पिेंद्र कौर, शिव बैंसल,, विपिन शर्मा, , अरूणी पाठक, संतोष चौहान, व जगत बैंस समेत अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।