जनवक्ता ब्यूरो शिमला
वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि देश में लोकसभा चुनावोंकी आहट के साथ कांग्रेस नेताओं की तरफ से आने वाली टिप्पणियां न केवल तथ्यों से परे हैं अपितु हास्यास्पद भी है। गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के किसान बागवान पिछले चार वर्षों से तत्कालीन कांग्रेस सरकार से फोर लेन के लिए अधिगृहित जमीनों के लिए उचित मुआवजे की मांग उठाते रहे तब की कांग्रेस सरकार ने मुआवजा तो दूर प्रभावितों की बात तक नहीं सुनी, और वही लोग आज फोर प्रभावितों के लिए फैक्टर दो के तहत मुआवजा दिए जाने की बात कर रहे हैं जो कांग्रेस के नेताओं की कोरी राजनीती को दर्शाता है ।
गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार श्री जयराम ठाकुर जी के कुशल नेतृत्व में सभी वर्गों के कल्याण के प्रति अति संवेदनशील है जिसका उदाहरण प्रदेश के फोर लेन प्रभावितों को माननीय मुख्यमन्त्री जी द्वारा स्वयं वार्ता के लिए बुलाया जाना तथा इनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मुख्यमन्त्री कार्यालय में विशेष सेल की स्थापना करना । माननीय मुख्यमन्त्री जी के निर्देशानुसार पहले सभी प्रभावितों तथा हितधारकों की बैठक शिमला में की गई थी तथा तदोपरान्त जिला मुख्यालयों में इनकी समस्याओं को जाकर सुलझाया जा रहा है तथा प्रदेश सरकार शीघ्र ही प्रभावितों के लिए मुआवजे की राशि भी बढ़ा रही है ।
गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि आज विपक्ष केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के हितों की अनदेखी की बात कर रही है जबकि सच तो यह है की प्रदेश में भाजपा के दस माह के शासन में प्रदेश को माननीय प्रधानमन्त्री जी का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है, दस माह के कार्यकाल में प्रदेश को हजारों करोड़ रुपए की केन्द्रीय सहायता प्राप्त हो रही है जिससे प्रदेश विकास की राह में निरन्तर आगे बढ़ता जा रहा है। यह प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि नई बनी सरकार ने अपने पहले ही बजट में तीस नई जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणा कर उन्हें धरातल पर उतार दिखाया है।
गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि सता में रहते हुए कांग्रेस ने लगातार विकास कार्यों तथा जनकल्याण एवं सुविधाओं की उपेक्षा की तथा सत्ता से बाहर होते ही अपनी नाकामीयों के लिए निरंतर भाजपा की प्रगतिशील सरकार को कोसते जा रहे हैं जो इनकी घिसी- पिटी राजनितिक सोच है तथा प्रदेश तथा देश की जनता इसे भली- भान्ति समझती है।