अध्यापक बच्चों के सर्वागिंण विकास के लिए पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ गुणात्मक व संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करें
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विधायक राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं हस्पताल के नए भवन में ओपीडी का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नए भवन में ओपीडी खुलने से जहां रोगियों को खुला वातावरण मिलेगा वहीं डाॅक्टरों को भी बैठने के लिए उचित स्थान मिलेगा जिससे डाॅक्टर रोगियों के स्वास्थ्य की संतोषजनक पूर्वक जांच कर सकेगें।
उन्होंने कहा कि घुमारवीं में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 11 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाला आईपीडी ब्लाॅक स्वीकृत किया गया है इस भवन के बनने से घुमारवीं हस्पताल में 100 बिस्तरों की सुविधा मिलेगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आईपीडी ब्लाॅक की औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि आईपीडी ब्लाॅक का कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके।
उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत केन्द्र सरकार ने देश के लगभग 10 करोड़ गरीब परिवारों की लगभग 50 करोड़ आबादी को 50 हजार से 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ का प्रावधान किया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से जिला बिलासपुर के 37 हजार 899 लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में 9 स्वास्थ्य संस्थानों को गोल्डन कार्ड बनाने के लिए सूचिबद्ध किया गया है जिनमें क्षेत्रीय हस्पताल बिलासपुर, सिविल हस्पताल घुमारवीं, सिविल हस्पताल बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्री नैना देवी जी, सामुदायिक हस्पताल मारकण्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झंडुता, जिला आयुर्वेदिक हस्पताल बिलासपुर तथा आयुर्वेदिक हस्पताल कंदरौर में गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे।
बीएमओ डाॅ. ए.के सिंह ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए घुमारवीं हस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर एडीएम शशिपाल शर्मा, शहरी ईकाई अध्यक्ष कर्म सिंह चंदेल, महामंत्री शहरी ईकाई संदीप शर्मा, जिला आईटी सैल संयोजक राजेश शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष पकंज चंदेल, मण्डल मीडिया प्रभारी महेन्द्र रतवान के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसके उपरांत विधायक राजेन्द्र गर्ग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य के निर्माण में अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों की भी अहम भूमिका होती है। उन्होंने अध्यापक वर्ग से आहवान किया कि वे बच्चों के सर्वागिंण विकास के लिए पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी प्रदान करें ताकि वे शिक्षा परिसर से अच्छे व्यक्तित्व को लेकर निकले और एक अच्छा नागरिक बनकर समाज को आगे ले जाने के लिए अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐं। उन्होंने अध्यापकों से आहवान करते हुए कहा कि वे प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार उन्हें तैयार करने के लिए अपना सहयोग प्रदान करें ताकि विद्यार्थियों को निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाइ का सामना न करना पढ़ें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए नई-नई योजनाओं चलाकर शिक्षा की अधोसंरचना को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को निशुल्क बर्दी, स्कूल बैग स्टील की बोतल की भी सुविधा स्कूलों में प्रदान की जाएगी। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उन्होंने वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान पर रहे छात्रों को पुरस्कार देकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो छात्र इस वर्ष पुरस्कार लेने से वंचित रह गए है वह अभी से ही लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करना शुरू कर दें कि वे आगामी वर्ष पुरस्कार प्राप्त करेगें।
सांस्कृतिक गतिविधियों को उचित मंच के लिए उन्होंने सांस्कृतिक मंच बनाने के लिए विधायक निधि से 2 लाख रूपए देने की घोषणा की तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रूपए देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्कूल मंें हाॅल के निर्माण के लिए 5 लाख तथा चार दिवारी के निर्माण के लिए भी 5 लाख रूपए का स्वीकृत करवाने के लिए भी विभाग से प्रयास किए जाएगें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लोगों को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए डंगार से बरोटा 6 कि0मी0 सड़क के सुधारीकरण पर लगभग 3 करोड़ रूपए व्यय किए जा रहे है जिसका कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
प्रधानाचार्य यशपाल जस्टा ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों को स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर पाठशाला में गत एक सप्ताह से चल रहे एनएसएस शिविर का भी सम्मापन हुआ।
इस अवसर एसडीओ लोक निर्माण विभाग शशिकांत शर्मा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज चंदेल, यूथ अध्यक्ष छजोली कमल ठाकुर, प्रधान बरोटा पंचायत सुनीता देवी, एसएमसी अध्यक्ष नवीन ठाकुर, पूर्व प्रधान भराड़ी विशन दास, केन्द्र प्रमुख चर्म चन्द, बूथ अध्यक्ष बली राम, संजु कुमार, लेख राज, भगवत भण्डारी के अतिरिक्त स्कूल स्टाॅफ तथा अभिभावक उपस्थित रहे।