जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल जज-कम-ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रैट प्रथम श्रेणी बिलासपुर मोनिका सोम्बल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को इस दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य इसलिए हम सभी को अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपना भरपूर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने पाठशाला में वृक्षा रोपण करके सभी से अपने जीवन काल में पेड़ लगाने का आहवान किया।
अतिरिक्त अधिवक्ता तुषार डोगरा ने भी इस दिवस कि महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य राजीव भारद्वाज ने मोनिका सोम्बल का अपने स्कूल व सभा अध्यापकों की तरफ से कार्यक्रम में अपने विचार रखने के लिए धन्यवाद किया तथा बच्चों को इस दिवस के बारे में विस्तृत तौर पर जानकारी दी।