‘
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
द मैग्नेट पब्लिक स्कूल में बाल दिवस मनाया गया इसमें नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक बच्चों के खेल कूद करवाये गए। जिसमें फ्रॉग रेस , 50 मी0 दौड़, जलेवी दौड़, लैमन रेस, और म्यूजिकल चेयर खेल खेले गए। नर्सरी की फ्रॉग रेस में अर्थव ने प्रथम, द्वितीय प्रियांश, तृतीय स्थान आरोही, 50 मी0 दौड़़ में प्रथम स्थान अमायरा, द्वितीय विकास, तृतीय कर्ण, जलेवी रेस में कोमल ने प्रथम स्थान, द्वितीय अमायरा, प्रियांश तृतीय स्थान पर रहे। एल0 के0 जी0 में फ्रॉग रेस में आशिया चौहान ने प्रथम, द्वितीय आरूषी, तृतीय स्थान आदित्य, 50 मी0 दौड़़ में प्रथम स्थान आदित्य चौहान और वरदान, द्वितीय स्थान में अरनव राणा, तृतीय भावना योगी, जलेवी रेस में अरनव राणा ने प्रथम स्थान, द्वितीय नमीशा, मीशाली तृतीय स्थान पर रहे। पहली कक्षा में लैमन रेस में आद्धिवक मंयक और वीरेन ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान में अनिरूद्ध, शिवानी, आर्यन और नेहा, 50 मी0 दौड़ में प्रथम स्थान पीयूष, मंयक और एंजल, द्वितीय स्थान आदिश्री, शशांक वर्मा, तृतीय स्थान पर अर्नव ठाकुर, रोहित, और नेहा रहे। द्धितीय कक्षा में लैमन रेस में अनिरूद्ध, मनी ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान में कार्तिक और रीद्धि, और अर्श और अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मी0 दौड़ में सिद्धांत और अंशिका प्रथम, अनिरूद्ध और इंगित द्धितीय स्थान, कार्तिक और मनी तृतीय स्थान पर रहे। तृतीय कक्षा में 50 मी0 दौड़ प्रिंस और स्वीटी ने प्रथम स्थान, रोहन और आरूषी ने द्वितीय स्थान, अंशुल और प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य श्री अरुण चौहान ने इन सभी छात्रों को बाल दिवस बधाई दी और साथ ही खेल शिक्षक अजय कुमार वर्मा और मैडम सरोज को उनके प्रयाशों की बधाई दी । विद्यालय के निर्देशक अजीत सिंह चौहान एवं उप-प्रधानाचार्य सुषमा चौहान ने सभी छात्रों को इनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि इन छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया।