• Fri. Nov 22nd, 2024

घुमारवीं बस अडडे को बनाया जाएगा आधुनिक बस अडडा : राजेन्द्र गर्ग

Byjanadmin

Nov 15, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
घुमारवीं बस अडडे को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करके माॅडन बस अडडा बनाने के हर संभव प्रयास किए जाएगें। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं बस अडडे का निरीक्षण करने उपरांत जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं के बस अडडे में यात्रियों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न स्तरों पर चरणबद्ध तरीके से कार्य योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस अडडे के भीतर वर्तमान लघु कार्यशाला स्थल व साथ लगती भूमि पर अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाएगा जिसमें लघु कार्यशाला के अतिरिक्त निर्मित कमरों को लीज पर दिया जाएगा। इससे न केवल निगम की आय में बढ़ौतरी ही होगी अपितु स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी सुलभ होगें। उन्होंने कहा कि घुमारवीं बस अडडे में यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक प्रतीक्षालय का निर्माण करवाया जाएगा जहां एलईडी के माध्यम से लोगों को बसो से आवागमन के संदर्भ में जानकारियां उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि घुमारवीं में बस डिपों खोलने की लोगों की पुरानी मांग को पूर्ण करने के लिए सरकार के सन्मुख सशक्त रूप से पक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में घुमारवीं बस अडडे के माध्यम से 135 निजी व 180 निगम की बसें संचालित की जा रही है। बस अडडे का निर्धारित स्थल छोटा पढ़ने के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पढ़ रहा है इसके मद्देनजर प्रवेश व निकास के रास्तों को अलग से निर्धारित करके यातायात व्यवस्था को बेहतर व सुचारू बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे है तथा बस अडडे के समीप पार्किंग की संभावनाएं भी तलाशी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को आॅन लाईन बुकिंग प्रणाली से सीटें न उपलब्ध होने की कठिनाइ को दूर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए अलग से सीटें आरक्षित करने की व्यवस्था पर भी गौर किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने घुमारवीं बस अडडे से प्रस्तावित वन वे निकास मार्ग का लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग व निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस निकास मार्ग के लिए 19 वीस्वा भूमि का हस्तातरण हिमाचल पथ परिवहन निगम के नाम हो गया है बाकि दस्तावेजी कार्यवाही अंतिम चरण में है शीघ्र ही इस मार्ग का कार्य आरंभ करवा के आमजन को आ रही यातायात कठिनाइयों को दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घुमारवीं क्षेत्र के लोगों की घुमारवीं से लुधियाना नई बस सेवा को शीघ्र आरंभ करने के प्रयास किए जाएगें। इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी घुमारवीं शशिपाल शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक बिलासपुर पवन कुमार शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष एचआरटीसी प्रताप सिंह ठाकुर, अडडा प्रभारी घुमारवीं राजेन्द्र ठाकुर, एसडीओ लोक निर्माण विभाग मोहन लाल शर्मा के अतिरिक्त सम्बन्धित अधिकारी व घुमारवीं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *