बद्दी में मनाया राज्य स्तरीय प्रेस दिवस समारोह
10 जिलो से आए पत्रकारों ने भाग लेकर रखे विचार
रणेश राणा को सौंपी पत्रकार संघ राज्याध्यक्ष की कमान
जनवक्ता ब्यूरो बद्दी (सोलन)
प्रदेश की औद्योगिक राजधानी बद्दी में पहली राज्य स्तरीय प्रेस दिवस मनाया गया। इस मौके पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को स मानित किया गया । समारोह में एक पत्रकार के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई। समारोह के मु य इरविन खन्ना ने कहा कि एक पत्रकार को स्वच्छ समाज के निर्माण में अपना योगदान देना सुश्चित करना चाहिए। उसे एक ऐसी कड़ी के रूप में काम करना चाहिए जिससे वह परमार्थ के कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि एक समाज राष्ट्र का निर्माण करता है और एक संंवाददाता एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकता है। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले प्रिंट मीडिया पर काफी बंधन थे। कोई भी स्वतंत्र विचार नहीं लिख सकता था। एक समाचार पत्र के संपादक को पहले सलाखों के पीछे जाने के लिए तैयार रहना पड़ता था लेकिन आजादी के बाद भी अब पत्रकारों के सामने काफी चुनौतियां है। उन्होंने प्रिंट मीडियों को टेस्ट मैच की संंज्ञा दी है। जिसमें उसकी सभी तकनीकी को देखा व परखा जाता है। वहीं इलेक्ट्रनिक मीडिया को वन डे तथा सोशल मीडिया को टी -20 मैच का संज्ञा दी है। जिसमें समाचार को प्रेषित यह देख कर नहीं किया जाता है कि उसका समाज पर कैसा प्रभाव पड़ेगा। बस उसे सोशल मीडिया पर न्यूज देनी है। एक संवाददाता को एक जि मेदार नागरिक की भूमिका अदा करनी चाहिए। एक पत्रकार को निष्पक्ष हो कर लिखना है। आज हम पीत पत्रकारिता की बात करते है लेकिन इसे सुधारने के लिए पहले अपने से शुरूआत करनी होगी। सभी तथ्यों के साथ न्यूज को बनाया जाए तथा सभी को समान स्थान दिया जाए। एक पत्रकार के हाथ में जब कलम होती है तो उसका प्रयोग उसे एक जि मेदार नागरिक की भांति करना चाहिए। उसे आत्मा की आवाज से कार्य करना चाहिए। कलम की मर्यादा को रखते हुए उसे स्वयं से सिद्ध करना होगा।
उन्होंने कहा कि किसी भी पत्रकार को घर से पकड कर नहीं लाया जाता है। वह अपनी मर्जी से पत्रकारिता के लिए आता है। सभी को पता है कि इसमें कोई लाभ का कार्य नहीं है। इसलिए अपने मन की शांति व सकून के लिए धरातल पर जा कर कार्य करना चाहिए जिससे समाज का भला हो वहीं उसे मानसिक रूप से शांति मिले। एक पत्रकार संस्कारिक व संवेंदन शील होना चाहिए। उसे यह पता होना चाहिए एक एक महिला, मां व बहन के साथ किस प्रकार का व्यवहार होना चाहिए। बिना संस्कार के धन अर्जित करना भी अभिषाप है। संस्कार न हो तो धन भी बेकार है। उन्होंने राम राज्य को तर्ज पर एक पत्रकार की भूमिका होनी चाहिए जिसमें सभी पात्र उसे बखूबी निभाने होंगे। उन्होंने एक व्यक्ति के जीवन को चार सौ मीटर दौड़ की संज्ञा दी है जिसमें जो बेटल पकड़ कर आगे निकल गया उसका जीवन स फल हो गया और जो बेटल बीच में छोड़ गया उसका जीवन निरर्थक हो जाता है। प्रैस क्लब शिमला की उपाध्यक्षा प्रतिभा कंवर ने कहा कि पत्रकारिता मूल्यों व तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए इसमें लाग लपेट नहीं होनी चाहिए। उन्होने महिलाओं व युवतियों को पत्रकारिता के पेशे में आने का आहवान किया। हिमाचल ड्रग मैुनफैकचरिंग एसोसिएशन के सलाहकार सतीश सिंगला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश दवा उद्योगों का गढ़ है। पत्रकारों को सही व सटीक समाचार छापने चाहिए ताकि औद्योगिक विकास प्रभावित न हो। जनवक्ता संपादक अरुण डोगरा ने कहा कि पत्रकारिता का पेशा पहले से ज्यादा काफी बदल गया है और पत्रकारिता का स्वरुप बदल गया है। हमें नई चुनौतियों को स्वीकार करना होगा लेकिन किसी भी कारणों से मूल्यों व तथ्यों का अनदेखी नहीं होनी चाहिए। पत्रकार का काम सच लिखना है और सच लिखने वाले किसी को रास नहीं आते लेकिन फिर भी हमें सच लिखने से पीछे नहीं हटना चाहिए ताकि लोकतंत्र जिंदा रह सके।
बर्धमान समूह के उपाध्यक्ष व बीबीएन उद्योग संघ के संगठन मंत्री अश्विनी शर्मा ने कहा कि आज का युग डिजीटल मीडया का युग है लेकिन तेजी में समाचारों के तथ्यों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा की बीबीएन व हिमाचल के औद्योगिक विकास में मीडीया का अहम योगदान है। हम पीली पत्रकारिता से परहेज करना चाहिए।
रणेश राणा बने पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष-
प्रांतीय प्रैस दिवस के अवसर पर बददी में राज्यस्तरीय पत्रकार संगठन हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन करने का निर्णय लिया गया । बद्दी के संवाददाता रणेश राणा को सर्वस मति से दस जिलों से आए प्रतिनिधियों ने हिमाचल प्रदेश जर्नालिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। सिरमौर के पत्रकार ओमपाल सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए रणेश राणा का नाम सभा में रखा जिस पर प्रदेश भर से आए सभी पत्रकारों ने ध्वनि मत से पास कर दिया। रणेश राणा को राज्य कार्यकारिणी का गठन करने की शक्तियां दी गई। इस मौके पर प्रदेश भर से आए पत्रकार व समाजिक संस्थाओं के पदादिकारी उपस्थित रहे।