• Fri. Nov 22nd, 2024

महानगर लुधियाना में गोपाष्टमी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया

Byjanadmin

Nov 17, 2018

तरुण जैन बाबा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित

जनवक्ता ब्यूरो लुधियाना
महानगर लुधियाना में बहादुर के रोड स्थित कामधेनु गऊशाला में गोपाष्टमी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया । सर्वप्रथम गौमाता की आरती की गई तत्पश्चात कीर्तन और सत्संग की शुरुआत हुई जो देर सायं तक जारी रहा। इस अवसर पर तरुण जैन बाबा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए अपने सम्बोधन में बाबा ने कहा कि गोपाष्टमी के दिन गौ सेवा करने से मनुष्य जन्ममरण के चक्रव्यहु से निकल जाता है । गौ सेवा निरन्तर करन से मनुष्य शरीर निरोगी रहता है। गऊ माता की महिमा का बखान हमारे धर्म ग्रन्थों में भी मिलता है। इस अवसर पर गौ रक्षा विभाग पंजाब के सह प्रमुख नवनीत शर्मा ने बताया कि गऊशाला मे गौसेवा के साथ गौ हॉस्पिटल भी चल रहा है । जहां बीमार एवम घायल गौ माता का इलाज होता है। नवनीत शर्मा ने 9 दिसम्बर के धर्म सम्मेलन मे भी सभी को आमंत्रित किया जो कि दाना मंडी मे होगा । इस कार्यक्रम में कर्ण शर्मा ,राकेश ठाकुर सतीश ,दीप ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। विश्व रक्षक सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्दर कौशिक हैप्पी एवम उनके साथ सुमित शर्मा, मनोज चौहान, बजरंगी गुरु जी , कमल दत्ता ,संदीप भगत , जैली ने भी कार्यक्रम में शिरकत कर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *