जनवक्ता ब्यूरो घुमारवीं
प्रधानाचार्य एस.वी कालेज घुमारवीं डा. बसुंधरा राजन भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के फ्लैगशिप कार्यक्रम उन्नत भारत अभियान 2.0 के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि उन्नत भारत अभियान एक समावेशी भारत के निर्माण शैक्षिक संस्थानों की सहायता से ग्रामीण विकास प्रक्रियाओं में परिवर्तनकारी विकास लाने की दृष्टि से प्रेरित अभियान है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत घुमारवीं ब्लाक के 5 गांवों कर्लोटी, सुनाली, मछ्-वान, दकरी व पनिआला को चिन्ह्ति किया गया है। उन्होंने बताया कि इन गांवों के लिए 5 टीमों का गठन भी किया गया है इन टीमों के मुख्या अनुसंधानकर्ता डाॅ. विक्रम कपिल और प्रो0 भारती कर्लोटी गांव, प्रो0 श्याम लाल और प्रो0 रीटा गांव सुनाली, प्रो0 राजिंदर शर्मा और प्रो0 कौमुदी मछ्-वान गांव, डा. शिष्टा शर्मा और प्रो0 मुनीश दकरी गांव तथा प्रो0 मनोरमा चैहान पनिआला गांव में अनुसंधान का नेतृत्व करेंगी।
उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में जो डाटा एकत्रित किया जाएगा उसका विश्लेषण आईआईटी दिल्ली में विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि काॅलेज के सभी अनुसंधानकर्ता क्षेत्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप स्वच्छता, ग्रामीण विकास, कारीगर, उद्योग और आजीविका, जल प्रबंधन, नवीकरणीय ऊर्जा, जैविक खेती आदि क्षेत्रों के लिए पहले से चल रही योजनाओं का मूल्यांकन करके उनमें परिवर्तन का कार्या करेंगे। उन्होंने बताया कि उपलब्ध डाटा के आधार पर नई परियोजनाओं का निर्माण करके मानव संसाधन मंत्रालय के आवश्यक स्वीकृति के लिए प्रेषित किए जाएगी।