• Sat. Nov 23rd, 2024

गोपाष्टमी एवं गौ ग्रास दाता सम्मान समारोह का आयोजन

Byjanadmin

Nov 17, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जिला बिलासपुर के प्रखंड घुमारवीं में संचालित विश्व हिंदू परिषद द्वारा गौशाला श्री राधे कृष्णा कामधेनु गौशाला नजदीक माता सोहनी देवी मंदिर में गोपाष्टमी एवं गौ ग्रास दाता सम्मान समारोह का आयोजन संस्था के अध्यक्ष जगदीश राम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष लेखराज राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने अपने सबोधन में सभा को सबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में गौ माता के संरक्षण एवं संवर्धन की समय की पुकार है जिसके प्रति सभी को जागृत होकर बिना भेद-भाव के एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि दूध देने के उपरांत गौ माता को सड़कों पर मत छोड़ें क्योंकिं इस पाप के कृत्य का एक नहीं सात पीढ़ियों तक दुष्प्रभाव पड़ता है उन्होंने प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया कि सड़कों पर गौ वंश को छोडने वालों पर कार्यवाही के प्रति स त कानून बना कर अमल में लाएं इस समारोह के बारे में आयोजन समिति के सचिव दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वसंचालित हिन्दू परिषद के द्वारा संचालित गौशाला श्री राधे कृष्णा कामधेनु गौशाला परिसर में गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में प्रात: 8:00 बजे राम चरित्र मानस अखंड पाठ के शुभारंभ से किया गया। इस अवसर पर गौ माता का पूजन एवं भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस समारोह में गौशाला के लिए विभिन्न रूपों से सहायता करने वाले महानुभावों को पुरस्कार प्रदान कर स मानित भी किया गया। इस समारोह के उपरान्त मुख्यातिथि लेखराज राणा ने विभाग बिलासपुर एवं जिला बिलासपुर के कार्यकर्ताओं से विभाग एवं जिला के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस समारोह में प्रांत सेवा प्रमुख रमेश परमार ,प्रांत मातृशक्ति संयोजीका विमला अंगीरस , प्रांत गौरक्षा प्रमुख प्रांत सह बजरंग दल संयोजक तुषार डोगरा एवं विहिप के कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *