• Sat. Nov 23rd, 2024

पूर्व सैनिकों एवं पूर्व सैनिक विधवाओं के बच्चे प्रधान मंत्री छात्रवृत्ति योजना के लिए 30 नवम्बर तक आवेदन करें- मेजर सुशील कुमार कौण्डल

Byjanadmin

Nov 17, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
उप निदेशक सैनिक कल्याण मेजर सुशील कुमार कौण्डल (से0नि0) ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सैनिकों एवं पूर्व सैनिक विधवाओं के बच्चों के व्यावसायिक कोर्सो के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए केन्द्रिय सैनिक बोर्ड की बेब साईट www.ksb.gov.in में जाकर पीएमएसएस (PMSS) में आॅन लाईन पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के लिए केवल पहले वर्ष ही पंजीकरण करना होता है।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों के न्यूनतम अंक 60 प्रतिशत या इससे अधिक होने चाहिए। इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर थी जिसे बढाकर 30 नवम्बर 2018 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय में 01978-222343 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *