• Fri. Nov 22nd, 2024

विधायक राजेन्द्र गर्ग ने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

Byjanadmin

Nov 17, 2018

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराडी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराडी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल के मोती पट्टिका का अनावरण भी किया। पट्टिका में उन सब पुराने छात्रों के नाम हैं जो इस स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं व् नाम कमा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है उन्होनें युवा पीढ़ी से नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए। इससे न केवल हमारा शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक रुप से भी हम स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने अध्यापक वर्ग से आहवान करते हुए कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने कहा कि छात्रों को परिपक्व करना अध्यापक वर्ग की प्रमुख जिम्मेवारी है।
उन्होंने कहा कि अध्यापक वर्ग से आहवान करते हुए कहा कि वे बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को पहचाने और उनकी रुचि के अनुसार ही बच्चो को परिपक्व बनाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कारित करने में अविभावकों का भी की बहुत बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि यदि छात्र जागरूक होता है तो बहुत सारी कुरीतियां दूर हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में स्वछता अभियान चलाया जा रहा है देश को साफ सुथरा रखना हमारा कर्तव्य है। वातावरण स्वच्छ रहेगा तो कोई बीमार नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने विद्यालय की प्रगति व विकास हेतू व शौचालय बनाने के लिए 5 लाख रूपये विधायक निधि से देने की घोषणा की है। उन्होंने स्कूल भवन की मुरम्मत के लिए 5 लाख रूपए तथा स्कूल के भवन के लिए दो करोड़ तीस लाख पैंतीस हजार रूपए मुख्यमंत्री से स्वीकृत करवाने का भरोसा दिलवाया। उन्होंने बच्चों के लिए 100 डेस्क देने की भी घोषणा की। उन्होंने अपने ऐच्छिक निधि से बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 11000 रूपये की राशि देने की भी घोषणा की।
उन्होंने इस मौके पर स्कूल के मेधावी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले बच्चों को व स्कूल के पुराने छात्रों को जिन्होंने प्रदेश व देश के स्तर पर नाम कमाया है उन्हें समान्नित किया गया।
प्रधानाचार्य कुलदीप डोगरा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जानकारी दी की इस विद्यालय को वर्ष 1958 में जमा दो का दर्जा दिया गया था तथा तब से यह स्कूल निरंतर उंचाईयां छू रहा है।
इस मौके पर एएमसी प्रधान मंजू बाला, ग्राम पंचायत प्रधान बड़ी संख्या में बच्चों के अभिवावक, गण मान्य व्यक्ति व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *