• Fri. Nov 22nd, 2024

सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु के रहस्य को उजागर करने वाले लेखक अनुज धर बिलासपुर में

Byjanadmin

Nov 17, 2018

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
एक भारतीय लेखक और पूर्व पत्रकार अनुज धर ने 18 अगस्त 1945 को हुईं, नेता जी सुभाष चंद्र बोस की रहस्यमयी मृत्यु पर कई किताबें प्रकाशित की हैं। कहा जाता है कि नेता जी का विमान उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जब वह जापानी कब्जे वाले ताइवान से होकर जा रहा था। धर ने अपनी किताबों में दावा किया है कि कोई हवाई दुर्घटना नहीं हुई थी । अनुज धर दो दिनों के लिए बिलासपुर आए हैं जहां पर भाषा एवं संस्कृति विभाग बिलासपुर के सभागार में हो रहे कार्यक्रम मंे शिरकत करेंगे। यह जानकारी डा. महेंद्र ठाकुर व अधिवक्ता पवन ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि अनुजधर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और रहस्यमयी मृत्यु का पर्दाफाश करने वाली पुस्तकें लिखी हैं। इन रहस्य को उजागर करती हुई इनकी पुस्तकें नेताजी की रहस्य गाथा और योर प्राइम मिनिस्टर इज डेड अभी तक बेस्ट सेलर चल रही हैं। इस काय्रक्रम का आयोजन हिमाचल डेमोक्रेटिक फ्रंट, इतिहास संकलन समिति व्यासपुर द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *