मुख्य अतिथि इरविन खन्ना व विशेष अथितियों ने दिया अवार्ड
कबड्डी से लेकर दंगल गर्ल व शिक्षा की हस्तियां हुई अलंकृत
जनवक्ता ब्यूरो बददी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पहली बार आयोजित राज्यस्तरीय प्रैस दिवस समारोह में बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ की विभिन्न महान हस्तियों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को अवार्ड देकर नवाजा गया। कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने प्रैस क्लब बद्दी बरोटीवाला के सहयोग से बद्दी विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दैनिक उत्तम हिंदू के मुख्य संपादक इरविन खन्ना उपस्थित हुए जबकि विशिष्टि अतिथि के तौर पर जनवक्ता के संपादक अरूण डोगरा रीतू, बीबीएन उद्योग संघ के संगठन मंत्री अश्विनी शर्मा, एचडीएमए उद्योग संघ के सलाहकार सतीश सिंगला उपस्थित हुए।
प्रैस क्लब बददी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमपाल सिंह व कोषाध्यक्ष सचिन बैंसल ने बताया कि जिन लोगों ने समाज में रुटीन से हटकर कुछ विशेष कार्य समाज के लिए किया है या किसी व्यक्ति का जीवन संवारने में अहम भूमिका निभाई है या कोई और स्मरणीय उत्कृष्ट कार्य किया है उनको स मान चिन्ह देकर स मानित किया गया।
दीपावली पर हुई आगजनी में किसी भी प्रकार की जानहानि न होने देना व दीवाली पर घर न जाकर लोगों की रक्षा करने पर अग्निशमन विभाग बददी कार्यालय को स मानित किया गया। यह प्रतीक चिन्ह फायर आफिसर देवेंद्र कुमार ने प्रदान किया।
महिलाओं की कबड्डी में हिमाचल की लडकियों को राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले नालागढ़ के कबडडी कोच संजीव ठाकुर को अतिथियों ने राज्यस्तरीय युवा अवार्ड दिया। दंगल गर्ल के नाम से वि यात बददी की कुश्ती में अब तक अपराजित रही खुशी ठाकुर व प्रेरणा मैहता को खेल के क्षेत्र में अवार्ड से नवाजा गया।
शिमला प्रैस क्लब की उपाध्यक्षा प्रतिभा कंवर को महिला सशक्तिकरण व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कार देकर स मानित किया गया। बददी की शान कहे जाने वाले वर्धमान ग्रुुप को जनहित में निशुल्क फायर टेंडर (अग्रिशमन वाहन) चलाने पर समाज सेवा अवार्ड से नवाजा गया।
यह अवार्ड उनके उपाध्यक्ष अनुराग पुरी ने मु य अतिथि इरविन खन्ना से प्राप्ता किया। शिक्षा के क्षेत्र में प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को साक्षर बनाकर उनका जीवन संवार रही सेवा भारती को भी शिक्षा अवार्ड से अलंकृत किया गया जिसको उसके अध्यक्ष जगदीप अरोडा व महामंत्री महेंद्र राजपूत ने प्राप्त किया।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिकित्सक पेशे के सही मायनों को सार्थक कर मानवता की सच्ची सेवा करने वाले नालागढ अस्पताल के ईएनटी चिकित्सक डा. अजय पाठक को जन सेवा पुरुस्कार से विभूषित किया गया।
बद्दी से जाकर पीजीआई में लंगर लगाने वाली बददी की संस्था सर्व सेवा संगठन के अध्यक्ष कपिल शर्मा को मानव सेवा पुरुस्कार से विभूषित किया गया।
युवा उद्यमी पुरुस्कार बरोटीवाला में उद्योग चलाने वाले अजय चौहान निदेशक हिमकैप कलोजर, बददी में उद्योग चलाने वाले युवराज छोकर निदेशक तिरुविजन मैडीकेयर, सरकाघाट मंडी निवासी चिरंजीव ठाकुर निदेशक विनकेयर फार्मा व रामलल्ला की नगरी अयोध्या अखिलेश यादव निदेशक एलटॉप हैल्थकेयर बददी को प्रदान किया गया।
यह सभी युवा साधारण परिवार से है और इन्होने अपनी अपनी नौकरियां छोड उद्योग लगाए और आज सैंकडों लोगों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार सम्मान जाडला (स्पाटू) के पत्रकार सतीश शर्मा को प्रदान किया गया। नालागढ़ के खिलियां में युवक मंडल द्वारा बिना सरकारी सहायता के भव्य खेल मैदान तैयार करने पर मंडल को स मानित किया गया वहीं सरकारी नौकरी का मोह त्याग कर पूर्व सैनिक कशमीरा सिंह जो कि 340 बच्चों को खेल मैदान में प्रशिक्षित कर रहे है को भी खेल रतन अवार्ड से नवाजा गया।
संगीत के क्षेत्र में उभरते गायक शांता कुमार खिलियां को स मानित किया गया। बाद में अपने संबोधन में इरविन खन्ना ने कहा कि मानवता की सेवा के साथ साथ समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सही मंच से स मान होता रहना चाहिए जिससे उनको आगे बढने की प्रेरणा मिलती है।
जनवक्ता के संपादक अरुण डोगरा रीतू ने इस राज्यस्तरीय स मान समारोह कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रैस कलब बददी बरोटीवाला को बधाई दी।
उद्योगपति सतीश सिंगला ने कहा कि युवा उद्यमी पुरुस्कार प्रदान करने से युवाओं को स्वरोजगार के प्रति आकर्षित करेगी। बीबीएन उद्योग संघ के संगठन मंत्री अश्विनी शर्मा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बददी के विकास में प्रैस का बहुत बडा योगदान है।